
टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारत को मिली जबरदस्त कामयाबी से पूरा देश झूम रहा है. सोमवार को महज दो घंटों में भारत ने 1-2 नहीं, बल्कि पूरे 4 मेडल अपने नाम किए. एक तरफ जहां महिलाओं की निशानेबाजी में भारत ने गोल्डन जीत दर्ज की तो वहीं पुरुषों के डिस्कस थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीjeuता. इसके अलावा भारत ने जैवलिन थ्रो में चांदी के साथ साथ कांसा भी अपने नाम किया.
इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, ”सुबह की शुरुआत अवनि लखेरा के गोल्ड जीतने की खुशखबरी के साथ होती है. बहुत बधाई. एक और बेटी ने भारत को गौरवान्वित किया है.” भारत की महिला निशानेबाज अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने 10 मीटर एयर स्टैंडिंग में पैरालिंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए देश के लिए सुनहरी जीत दर्ज की. अवनि लेखरा ने फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल किए, जो कि पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास का नया रिकॉर्ड है. साथ ही ये वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी है.
Morning starts with the great news of Avni Lakhera winning #Gold .
Big Congratulations!Another daughter makes India proud.#TokyoParalympics pic.twitter.com/qsCE8Z4bjd
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 30, 2021
एक और ट्वीट में उन्होंने कहा, ” योगेश काठुनिया को सिल्वर की बधाई. आपकी प्रेरक उपलब्धियों पर देश को गर्व है.” योगेश काठुनिया (Yogesh Kathuniya) ने पुरुषों के डिस्कस थ्रो इवेंट के फाइनल में अपनी शानदार जीत से भारत को एक और बड़ी जीत दिला दी. योगेश काठुनिया ने F56 कैटेगरी में भारत के लिए सिल्वर जीता. उन्होंने इस कामयाबी को हासिल करने के लिए अपना सीजन बेस्ट प्रदर्शन किया
तीसरा ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ”देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गुर्जर ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में सिल्वर और कांस्य जीता है.बहुत बधाई! भारत में खेलों के लिए यह एक अच्छी सुबह रही है.” भारत को एक चांदी और एक कांसा पुरुषों के जैवलिन थ्रो में मिला. यहां देवेंद्र झाझड़िया ने 64.35 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए देश के लिए सिल्वर मेडल जीता तो सुंदर सिंह गुर्जर ने 64.01 मीटर तक भाला फेंककर कांसा जीता.
यह भी पढ़ें: