
तमिलनाडु के कोयंबटूर में नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के बाद उससे शादी करने के आरोप में एक किशोरी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि कोयंबटूर से 43 किलोमीटर दूर पोलाची के पास एक पेट्रोल बंक में काम करने वाली लड़की की कुछ महीने पहले लड़के से दोस्ती हो गई थी. दोनों 26 अगस्त से लापता हो गए थे और लड़के के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में पता चला कि दोनों ने शादी कर ली और कोयंबटूर में साथ रह रहे थे.
पुलिस ने बताया कि साथ रहने के दौरान लड़की ने लड़के का यौन शोषण किया. पुलिस ने कहा कि पोक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम, 2012 के तहत मामला दर्ज किया गया. साथ ही लड़की को एक महिला कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उसे जेल भेज दिया, जबकि लड़के को उसके माता-पिता के पास वापस भेज दिया गया है.
दिल्ली में 14 साल के नाबालिग लड़के के साथ यौन शोषण
इससे पहले दिल्ली की एक कोर्ट ने 14 साल के मानसिक रूप से कमजोर लड़के के साथ बार-बार अननैचरल सेक्स के दोषी एक व्यक्ति को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने पीड़ित लड़के की गवाही पर भरोसा जताते हुए यह फैसला सुनाया. अडिशनल सेशन जज एके सरपाल ने दिल्ली स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी को निर्देश दिया था कि पीड़ित को 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाए.
35 साल की महिला ने किया था 16 साल के नाबालिग का यौन शोषण
इससे पहले मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक भी एक ऐसा ही गंभीर मामला सामने आया था. यहां 35 साल की महिला के द्वारा 16 साल के नाबालिग लड़के का यौन शोषण किया गया है. इतना ही नहीं महिला के पति और सास-ससुर ने बच्चे के परिवार से इस मामले को दबाने के लिए 1 लाख रुपए की मांग भी की थी और जब परिवार ने इंकार कर दिया तो रेप केस में फंसाने की धमकी दे डाली. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके परिवार को गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: रांची में घूमने के बहाने ले जाकर 7 दोस्तों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, 4 हुए गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: गुंटूर जिले में जमीन विवाद को लेकर दो महिलाओं की हत्या, जांच में जुटी पुलिस