
विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने शुक्रवार को आबिदजान में 27वीं यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) कांग्रेस में प्रशासन परिषद (CA) के लिए 134 वोटों के साथ चुने जाने के बाद “टीम विदेश मंत्रालय” को बधाई दी. जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, “भारत का प्रशासन परिषद (CA) और यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के पोस्टल ऑपरेशंस काउंसिल (POC) के लिए कल का चुनाव उल्लेखनीय है. टीम एमईए को बधाई. यूपीयू में सहयोग को मजबूत करने के लिए सभी के साथ काम करेंगे.
दरअसल भारत ने 27वीं यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (Universal Postal Union) कांग्रेस 2021 में दो परिषदों के लिए हुए चुनावों में शानदार जीत दर्ज की है. आबिदजान में हुई 27वीं यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कांग्रेस में भारत 134 वोटों के साथ प्रशासनिक परिषद (CA) के लिए चुना गया. इस परिषद के लिए हुए चुनावों में भारत को दक्षिण एशिया और ओशिनिया क्षेत्र से सबसे ज्यादा वोट मिले थे.
156 देशों में से 106 देशों का साथ मिला
भारत के इस जीत की जानकारी जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के भारत का स्थायी मिशन ने दी. उन्होंने बताया कि भारत डाक संचालन परिषद (पोस्टल ऑपरेशंस काउंसिल) (पीओसी) के लिए भी निर्वाचित हुआ है. इस परिषद में शामिल होने के लिए भारत को 156 देशों में से 106 देशों का साथ (वोट) मिला.
192 से अधिक सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र-विशेषज्ञ एजेंसी
यूएई यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) के संस्थापक सदस्यों में से एक है. 192 से अधिक सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र-विशेषज्ञ एजेंसी के रूप में यूपीयू वैश्विक डाक उद्योग के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए प्राथमिक मंच के रूप में कार्य करता है. वैश्विक डाक संघ (Universal Postal Union – UPU) की स्थापना 1874 में पोस्टल कांग्रेस (बर्न) में हस्ताक्षरित संधि ( 1875 से लागू) के उपरांत सामान्य डाक संघ के रूप में हुई थी. 1878 में वैश्विक डाक संघ नाम को स्वीकार किया गया.