
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Kerala Health Minister Veena George ) ने शनिवार को कहा कि राज्य में निपाह वायरस के संक्रमण के लिए टेस्ट किए गए 20 सैंपल्स निगेटिव पाए गए हैं. मीडिया को बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, “कोझीकोड मेडिकल कॉलेज (Kozhikode Medical College) में विशेष रूप से बनाए गए लैब में 18 सैंपल का टेस्ट किया गया था. जांच किए गए सैंपल्स में से दो हाई रिस्क वाले संपर्क में थे. उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक कुल 108 सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है और सभी नकारात्मक हैं.”
उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि राज्य में निपाह वायरस के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं. जॉर्ज ने बताया कि जो लोग कॉन्टैक्ट लिस्ट और हाई रिस्क कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है और उनकी नियमित निगरानी की जा रही है. वर्तमान में, लक्षणों वाले सभी लोगों का परीक्षण नकारात्मक है. क्षेत्र की निगरानी नियमित रूप से की जा रही है.”
उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंटेनमेंट ज़ोन में घर-घर सर्वेक्षण में कुछ लोगों की पहचान की गई और टेस्ट में 19 व्यक्ति का कोविड-19 रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया.” शनिवार को, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV), पुणे के स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम ने केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस के सोर्स का पता लगाने के लिए फल खाने वाले चमगादड़ों से सैंपल भी एकत्र किए.
68 लोग आइसोलेशन में
इससे पहले, 8 सितंबर को केरल की स्वास्थ्य मंत्री, वीना जॉर्ज ने बताया था कि केरल के कोझीकोड जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में निपाह वायरस के लिए कुल 68 लोग आइसोलेशन में हैं. मालूम हो कि निपाह वायरस एक जूनोटिक वायरस (Zoonotic virus) है लेकिन यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में और दूषित भोजन के माध्यम से भी फैल सकता है.
केरल के कुछ खास इलाकों बढ़ रहा है चमगादड़
वहीं दूसरी तरफ केरल में निपाह के मामले बढ़ने पर एक्सपर्ट का कहना है कि केरल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है जिससे कि वहां चमगादड़ ज्यादा तेजी से फैलते हैं. चमगादड़ों के लिए केरल में फल देने वाले पेड़-पौधों की संख्या बहुतयात में है जिस पर चमगादड़ आसानी से आकर्षित होते हैं. उन पेड़ों पर बैठते हैं और फलों क रस लेते हैं. केरल में भी कुछ खास इलाके जैसे कि कोझिकोड है जहां फलों वाले पेड़-पौधे ज्यादा हैं. शाम को इन पौधों पर देखें तो चमगादड़ों का एक पूरा जाल से बन जाता है.
ये भी पढ़ें:
Uttar Pradesh: फिरोजाबाद में डेंगू-वायरल फीवर से अब तक 58 मौत, अस्पतालों में नए मरीजों के आने का सिलसिला जारी