
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की. बुधवार देर रात दोनों नेता मृतक पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे और परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया. उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद रहे.
मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘अपनों को अमानवीय क्रूरता के हाथों खोने वाले ये परिवार क्या चाहते हैं? न्याय- दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए और मिनिस्टर को पद से हटाया जाए. और अब न्याय करना होगा!
पत्रकार शहीद रमन कश्यप के परिवार से मिलकर शोक व्यक्त किया।
अपनों को अमानवीय क्रूरता के हाथों खोने वाले ये परिवार क्या चाहते हैं?
न्याय- दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए व मिनिस्टर को पद से हटाया जाए।और अब न्याय करना होगा! pic.twitter.com/sd7huPcVuh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2021
तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं लवप्रीत
इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने सरदार नच्छतर सिंह के परिवारजनों से मुलाकात की. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “शहीद सरदार नच्छतर सिंह के परिवारजनों से मिला, शोक संवेदनाएं व्यक्त की. लखीमपुर नरसंहार के इन पीड़ित परिवारों ने दोहरी क्षति झेली है. अपनों को खोने का दुख तो है ही साथ में सरकार भी लगातार वार कर रही है. लेकिन क्रूरता की इस रात की सुबह जरूर होगी.’इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने लखीमपुरी खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसान लवप्रीत के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा. इस मुलाकात का फोटो ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बांटा लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा. तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत.”
शहीद लवप्रीत के परिवार से मिलकर दुख बाँटा लेकिन जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक ये सत्याग्रह चलता रहेगा।
तुम्हारा बलिदान भूलेंगे नहीं, लवप्रीत।#लखीमपुर_खीरी pic.twitter.com/TklEi7e5Ok
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 6, 2021
लखीमपुर में बढ़ाई सुरक्षा
वहीं राहुल गांधी के पहुंचने की खबर के साथ ही एलआरपी गेस्ट हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहां पर आरएएफ तैनात की गई है. वहीं लखीमपुर के आला अधिकारी भी गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी पूरे लखीमपुर में तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस भी राहुल गांधी के काफिले के साथ है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: 44 अधिकारियों को पहली बार SHO के पद पर किया गया तैनात, आठ महिला अधिकारी भी शामिल