
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार की शाम लखीमपुर खीरी पहुंच गए. सबसे पहले दोनों नेता पलिया पहुंचे और बवाल में मारे गए किसान लवप्रीत के परिवार वालों से मुलाकात की. पलिया के चौखड़ा फार्म स्थित घर पर दोनों नेताओं ने लवप्रीत के परिजनों से बातचीत की.मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इन परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने बताया परिवारों ने कहा कि सब जानते हैं कि किसने किया है. उनकी गिरफ़्तारी हो. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीड़ित परिवार का मदद का भरोसा जताते हुए कहा और हम दबाव डालने आएं हैं. ताकि इन्हें न्याय मिल सके.
परिवार से उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर तरह से किसानों के साथ है न्याय की लड़ाई में हर तरीके से मदद का वादा करती है.इस को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा, आज लखीमपुर खीरी में श्री राहुल गाँधी व श्रीमती प्रियंका गाँधी स्वर्गीय लवप्रीत के माँ-पिता व दोनों बहनों से मिले और दुःख साँझा किया. उन्होंने कहा, पहाड़ सी पीड़ा में सांत्वना के दो बोल भी मरहम का काम करते हैं .उन्होंने न्याय के संघर्ष में परिवार का साथ निभाने का संकल्प भी किया.
आज लखीमपुर खीरी में श्री राहुल गाँधी व श्रीमती प्रियंका गाँधी स्वर्गीय लवप्रीत के माँ-पिता व दोनों बहनों से मिले और दुःख साँझा किया
पहाड़ सी पीड़ा में सांत्वना के दो बोल भी मरहम का काम करते हैं
उन्होंने न्याय के संघर्ष में परिवार का साथ निभाने का संकल्प भी किया#लखीमपुर_खीरी pic.twitter.com/kazIDWDvqe
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 6, 2021

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान लवप्रीत के परिवार से मुलाकात की
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, परिवार ने सारी व्यथा भी सुनाई और ज़ालिम सरकार के दिये घाव भी दिखाये. उन्होंने आगे कहा, अपने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बाघेल जी भी साथ रहे. और परिवार को धैर्य बँधाया. हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया.
परिवार ने सारी व्यथा भी सुनाई और ज़ालिम सरकार के दिये घाव भी दिखाये।
पंजाब के मुख्यमंत्री @CHARANJITCHANNI व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी भी साथ रहे और परिवार को धैर्य बँधाया। हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया।#लखीमपुर_किसान_नरसंहार https://t.co/tOInMNSrEH pic.twitter.com/LJh9TyQdtV
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 6, 2021
कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने किया ट्वीट
वहीं इसको लेकर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का ट्वीट सामने आया उन्होंने कहा, भी पापा, कृपया जल्दी आओ. अस्पताल से अपने पिता को मरते हुए लवप्रीत के अंतिम शब्द।
उन्होंने आगे कहा, श्री राहुल गांधी जी और श्रीमती प्रियंकागंधी जी ने युवा लवप्रीत के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की, जिसे भाजपा के टायरों ने कुचल दिया था
#लखीमपुर_किसान_नरसंहार
“Papa, Please Come Quickly”~ Dying Lovepreet’s last words to his father from Hospital.
Shri @RahulGandhi ji & Smt @priyankagandhi ji met the bereaved family of young lovepreet who was crushed to death by BJP tyres. pic.twitter.com/E4qIVMCSPb
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 6, 2021
पत्रकार रमन कश्यप के घर भी पहुंचे
लवप्रीत के घर पर बीस मिनट तक रहने के बाद राहुल-प्रियंका बवाल में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के घर पहुंचे. देर शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल पलिया के लिए रवाना हो गया. राहुल गांधी बुधवार की दोपहर दो बजे लखनऊ पहुंचे तो सरकार ने अपने तय रूट व व्यवस्था में जाने के लिए कहा. नतीजतन राहुल गांधी ने इनकार कर दिया और अपने नेताओं के साथ एयरपोर्ट के अंदर ही धरने पर बैठ गए. प्रशासन ने अंतत: एक घण्टे बाद उन्हें अपनी ही गाड़ी में सीतापुर जाने दिया गया. हवाला दिया गया कि वह उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त राजनेता हैं लिहाजा तय रूट ही लेना होगा.
ये भी पढ़ें-तेलंगाना में e-Voting App के जरिए 20 अक्टूबर को डाले जाएंगे ‘वोट’, जानिए क्या है इसका मकसद