
हिन्दुस्तान की सत्ता के लिए 7 अक्टूबर 2021 अहम तारीख़ है. 20 बरस पहले यानी 7 अक्टूबर 2001 की तारीख को नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे. आज सत्ता में उन्हें 20 साल हो गए. इस मौक़े पर टीवी 9 भारतवर्ष गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री तक नरेंद्र मोदी के उन फैसलों, नीतियों और रणनीतियों का लेखा-जोखा पेश करने जा रहा है जिसने देश की तस्वीर और तकदीर बदली. ये ऐसे फैसले, नीतियां और रणनीतियां हैं जिसने हिंदुस्तान को सशक्त, समृद्ध और ताकतवर मुल्क बनाया. वैश्विक स्तर पर भारत को वो रसूख दिलाया जिस पर अतीत की धूल पड़ी थी.
पीएम मोदी की ओर से इन 20 साल के सफर में किए गए कार्यों पर TV9 भारतवर्ष प्रकाश डालते हुए चार भागों की स्पेशल सीरीज कर रहा है. पहला एपिसोड गुरुवार रात 10 बजे प्रसारित किया जाएगा. बतातें चलें कि गुजरात में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन बार लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी और वह लगातार सीएम की कुर्सी पर रहे. इस दौरान उनके कई फैसलों और बेबाक अंदाज ने एक अलग छाप छोड़ी, जिसके चलते दिल्ली तक मोदी पसंद किए जाने लगे.
दिल्ली में दोनों बार मची लोकप्रियता की धूम
पीएम मोदी को उनकी लोकप्रियता के चलते साल 2013 बीजेपी ने प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया और नरेंद्र मोदी पहली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री का पदभार संभाला. इसके बाद साल 2019 के आमचुनाव में पिछली बार से ज्यादा सीटों के साथ दोबारा संपूर्ण बहुमत लाकर प्रधानमंत्री पद का फिर से शपथ ग्रहण किया. पिछले 7 सालों से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद को संभाल रहे हैं.
पीएम मोदी का का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में हुआ था. वह कम उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल हो गए थे. मुख्यमंत्री बनने से पहले वे बीजेपी में राष्ट्रीय सचिव और महासचिव पद पर भी रहे हैं.