
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को त्रिपुरा के 1.47 लाख से भी अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (PMAY-G) की पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे. इस मौके पर इन लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 700 करोड़ रुपए से भी अधिक जमा किए जाएंगे. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा. इस दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब भी मौजूद रहेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि त्रिपुरा की अनूठी भू-जलवायु स्थिति को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी की पहल के बाद विशेष रूप से इस राज्य के लिए ‘कच्चा’ घर की परिभाषा बदल दी गई है, जिसके मद्देनजर ‘कच्चे’ घरों में रहने वाले इतनी बड़ी संख्या में लाभार्थी ‘पक्का’ घर बनाने के लिए निर्दिष्ट सहायता प्राप्त करने में सक्षम हो गए हैं. मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने पहली किस्त ट्रांसफर करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है, जिसका लक्ष्य 2022 तक “सभी के लिए आवास” उपलब्ध कराना है. इस योजना के तहत साल 2021-22 तक सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ 2.14 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण घरों के निर्माण करने का उद्देश्य है. हालांकि इस सूची में शुरू में 2.95 करोड़ परिवार शामिल थे, कई स्तरों पर सत्यापन के बाद बहुत सारे घरों को पात्र नहीं पाया गया था. नवंबर 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की शुरुआत की थी.
Hon. PM Shri @narendramodi Ji will be transferring the 1st instalment of Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin (PMAY-G) to more than 1.47 lakh beneficiaries of #Tripura via VC at 1 PM today.
Much gratitude to the Hon. PM for providing roof to so many families of the state. pic.twitter.com/1TBo15Aw49
— Biplab Kumar Deb (@BjpBiplab) November 13, 2021
ग्रामीण विकास मंत्रालय के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में इस योजना के लिए बजटीय सहायता के रूप में कुल 19,269 करोड़ रुपए का आवंटन उपलब्ध कराया गया था. इसके अलावा, 20,000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त बजटीय सहायता प्रदान की गई. कुल मिलाकर 39,269 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई, जो योजना शुरू होने के बाद से किसी भी वर्ष में जारी की गयी सबसे ज्यादा राशि है.
ये भी पढ़ें- Zika Virus in Kanpur: यूपी के कानपुर में जारी है जीका का कहर, 15 नए संक्रमित मिलने से प्रशासन अलर्ट पर
ये भी पढ़ें- Bihar: बिहार में सड़क किनारे मिली पत्रकार की अधजली लाश, परिवार ने अस्पताल माफिया पर लगाया आरोप