
कर्नाटक (Karnataka) के दक्षिण कन्नड़ जिले (Dakshin Kannada District) के बंतवाल तालुक में एक नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक भगवान सोनावने ने बताया कि बंतवाल ग्रामीण पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान ऑटोरिक्शा चालक रिजवान, मोहम्मद कासिम और अजमल हुसैन के रूप में की है.
पीड़िता की मां ने चार नवंबर को पुलिस में शिकायत की थी कि एक ऑटो चालक ने उनकी लड़की का यौन शोषण किया है. पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और रिजवान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
पीड़िता ने पांच नवंबर को पुलिस के समक्ष आरोप लगाया कि पांच महीने पहले उससे दोस्ती करने वाले दो अन्य युवकों ने उसका यौन उत्पीड़न किया और बाद में जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, सूत्रों ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की (आईपीसी) की धारा 376 (डी), 506, 34 और पोक्सो कानून की अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दायर किया गया है.
अंतरंग क्षणों का बनाया वीडियो, पीड़िता को देता था धमकी
इससे पहले, 5 नवंबर को भी दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलथांगडी तालुक से ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ बार-बार दुष्कर्म करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने बताया था कि आरोपी की पहचान ऑटोरिक्शा चालक नौफल के रूप में हुई. नौफल ने 2018 में पीड़िता से दोस्ती की और उसका मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद जब नाबालिग के परिजन घर पर नहीं होते थे, तब वह उसके घर आता-जाता था.
ऐसा आरोप है कि युवक ने पीड़िता के साथ अपने अंतरंग क्षणों के वीडियो भी बना लिए थे. जिसके आधार पर वह नाबालिग को अक्सर धमकाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था. नाबालिग लड़की ने इस पूरे मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बाल यौन संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.