
दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति भवन में राज्यपाल और उपराज्यपाल के 51वें सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज हम 2 साल के लंबे अंतराल के बाद मिल रहे हैं. हमारे सभी कोविड-19 योद्धाओं ने इस महामारी से लड़ने के लिए समर्पित रूप से काम किया है. आज 108 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीकाकरण के साथ देशभर में टीकाकरण अभियान जारी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोविड महामारी का सामना करने में विश्व का सबसे व्यापक और प्रभावी अभियान भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाया गया. हमारे सभी कोरोना योद्धाओं ने असाधारण त्याग और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह किया. राज्यपाल और उपराज्यपाल का ये सम्मेलन एक परंपरा है, जो 1949 से चली आ रही है. पहला सम्मेलन 1949 में राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था. इसकी अध्यक्षता भारत के अंतिम गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी ने की थी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ये चौथा सम्मेलन है.
President Ram Nath Kovind, Vice President M Venkaiah Naidu, Prime Minister Narendra Modi and Union Home Minister Amit Shah attend the 51st Conference of Governors and Lt. Governors at Rashtrapati Bhawan in Delhi
(Source: Ministry of Information and Broadcasting) pic.twitter.com/nsKq00d9Tj
— ANI (@ANI) November 11, 2021
ये खबर अपडेट की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Padma Awards: मौमा दास, सुधा सिंह सहित इन खेल हस्तियों को मिले पद्म अवॉर्ड्स, देखिए पूरी लिस्ट यहां
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना के ‘जनरल’ बने नेपाल आर्मी चीफ प्रभु राम शर्मा, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया सम्मानित