
भारत में आज कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के 8,488 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 249 मरीजों की मौत हो गई है. मौत के नए आंकड़ों के साथ ही देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 4,65,911 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड के एक्टिव मरीज अब घटकर 1.18 लाख हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश भर में संक्रमण से 12,510 लोग ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,39,34,547 हो गई है.
मंत्रालय ने बताया कि देश में रिकवरी रेट अब 98.31 प्रतिशत हो गया है. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,488 नए मामलों और 249 मौतों में केरल से सामने आए 5080 नए मामले और 40 मौतें शामिल हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 1,18,443 है, जो कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है. मार्च 2020 से एक्टिव केस का यह आंकड़ा सबसे कम है.
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/zIOrv6Cni5 pic.twitter.com/WMfOAUwZr7
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 22, 2021
पिछले 24 घंटे में 7 लाख से ज्यादा लोगों ने कराई कोरोना जांच
वहीं, देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.08 प्रतिशत है, जो पिछले 49 दिनों से 2 प्रतिशत से कम है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 0.93 प्रतिशत है, जो 59 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि देश में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 7,83,567 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 63,25,24,259 हो गया है.
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 116.87 करोड़ हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 116.87 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. देश में रविवार को 32,99,337 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,16,87,28,385 हो गया है.