
नौसेना आज चौथी स्कॉर्पीन क्लास की सबमरीन को कमीशन करेगी. INS वेला (INS Bela) के शामिल होने से नौसेना की वॉर पावर को बढ़ावा मिलेगा. प्रोजेक्ट 75 के तहत 6 पनडुब्बियों का निर्माण होना है, जिसमें से पहले ही 3 सबमरीन कमीशन की जा चुकी है और ये चौथी सबमरीन आज कमीशन होगी.
ये सबमरीन एंटी-सरफेस वॉरफेयर, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर, खुफिया जानकारी इकट्ठी करने, माइंस बिछाने के साथ-साथ निगरानी करने में भी सक्षम है. छह में से तीन पनडुब्बियों, कलवरी, खंडेरी, करंज को पहले ही कमीशन कर दिया गया है. इन नई सबमरीन के बारे में आपको ये सब जानना बेहद जरूरी है.
- आईएनएस वेला को नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह कमीशन करवाएंगे.
- पनडुब्बी का निर्माण मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने फ्रांस के मेसर्स नेवल ग्रुप के सहयोग से किया है
- जब दुश्मन से निपटने की बात आती है तो आईएनएस वेला को आधुनिक और अपनी ताकत के लिए जाना जाता है.
- सबमरीन में एडवांस एकॉस्टिक साइलेंसिंग टेक्नीक का इस्तेमाल किया गया है. रेडिएटिड नॉइस लेवल भी इसमें कम है. सबमरीन का स्वरूप हाइड्रो-डायनामिक है. सटीक गाइडेड निशाना लगाने की ताकत रखने वाली ये सबमरीन दुश्मन को अपंग बना सकती है.
- आईएनएस वेला का पिछला अवतार 31 अगस्त, 1973 को कमीशन किया गया था और इसने 25 जून, 2010 को सेवामुक्त होने से पहले 37 वर्षों तक राष्ट्र की सेवा की थी.
- नौसेना ने एक बयान में कहा कि ‘वेला’ ताकतवर ताकत वाली समंदर के अंदर आक्रामक हमलों से तबाही मचाने में सक्षम है.
- इस सबमरीन से एक ही समय में टॉरपीडो और ट्यूब के इस्तेमाल के जरिए एंटी शिप मिसाइल से अंडर वॉटर और सतह दोनों जगह निशाना लगाया जा सकता है.
- मई 2019 में लॉन्च की गई INS वेला ने कोविड प्रतिबंधों के बावजूद हथियार और सेंसर टेस्ट समेत सभी प्रमुख बंदरगाह और समुद्री ट्रायल्स को पूरा कर लिया है.
- इस सीरीज की पहली पनडुब्बी आईएनएस कलवरी अक्टूबर 2015 में लॉन्च की गई थी और दिसंबर 2017 में इसे कमीशन किया गया था. दूसरी INS खंडेरी को जनवरी 2017 में टेस्ट के लिए लॉन्च किया गया था और सितंबर 2019 में इसे कमीशन किया गया. तीसरी पनडुब्बी INS करंज को जनवरी 2018 में लॉन्च किया गया. 10 मार्च 2021 को ये कमीशन की गई. आईएनएस वेला इस सीरीज की चौथी सबमरीन है.
- पांचवी सबमरीन आईएनएस वागीर नवंबर 2020 में लॉन्च की गई थी. इसने बंदरगाह ट्रायल शुरू कर दिए हैं. इसके दिसंबर 2021 में पहली बार सतह पर दिखने की उम्मीद है. छठी पनडुब्बी आईएनएस वाग्शीर भी एडवांस स्टेज में है.
ये भी पढ़ें- Corona Update: केरल में कोरोना का कहर, इस महीने कोविड से मौत के 1500 बैकलॉग केस सामने आए
ये भी पढ़ें- Tripura Civic Body Polls: 200 से ज्यादा सीटों पर वोटिंग जारी, 28 नवंबर को आएंगे नतीजे