
कर्नाटक में शुक्रवार तड़के करीब 3.50 बजे कन्नूर-बेंगलुरु एक्सप्रेस (Kannur-Bengaluru Express) के 7 डिब्बे बेंगलुरू मंडल के टोपपुरू-सिवदी के बीच अचानक बोल्डर गिरने से पटरी से उतर गए. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश बाबू, सेलम डिव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर सभी कोचों की जांच की है. किसी भी यात्री को चोट या कोई यात्री घायल नहीं हुआ है. रेलवे ट्रैक से बोल्डर हटाने का काम शुरू हो गया है. मदद के लिए बेंगलुरु, होसुर, धर्मपुरी में हेल्पडेस्क खोला गया है. बेंगलुरु और यशवंतपुर स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है.
SWR Bulletin No 1
7 Coaches derailed due to boulder falling on Train No 07390. @drmsbc with Doctor, Accident Relief Train rushed to spot.
No casualty. Further updates will follow. @PIBBengaluru pic.twitter.com/G41O9orHmd
— South Western Railway (@SWRRLY) November 12, 2021
यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, पानी की व्यवस्था की गई है. वहीं यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है और उन्हें भेजा जा रहा है. सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. होसुर 04344-222603, धर्मपुरी 04342-232111, बेंगलुरु 080-22156554. ट्रेन संख्या 07316 सेलम-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल को रद्द कर दिया गया है.
ये खबर अपडेट की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh: टूंडला-कानपुर मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई रूट में किया गया बदलाव
ये भी पढ़ें- Bihar: दानापुर में टला बड़ा हादसा, चटकी पटरी से गुजरी उपासना एक्सप्रेस, कई ट्रेनें प्रभावित