
राजस्थान में कैबिनेट फेरबदल को लेकर बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि राजस्थान, जहां कांग्रेस सत्ता में है, वहां 15 में से सिर्फ 3 महिलाओं को मंत्री बनाया गया, मतलब मात्र 20%. पर यूपी में जहां कांग्रेस चौथे नम्बर की पार्टी है, वहां महिलाओं को 40% प्रतिनिधित्व देने के झूठे वादे कर रही है. यही है कांग्रेस और गांधी परिवार की दोगली राजनीति का सच.
राजस्थान में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. लंबे समय से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच घमासान जारी है. ऐसे में मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सियासी घमासान पर विराम लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
राजस्थान, जहाँ कांग्रेस सत्ता में है, वहाँ 15 में से सिर्फ़ 3 महिलाओं को मंत्री बनाया गया, मतलब मात्र 20%।
पर यूपी, जहाँ कांग्रेस चौथे नम्बर की पार्टी है, वहाँ महिलाओं को 40% प्रतिनिधित्व देने के झूठे वादे कर रही है। यही है कांग्रेस और गांधी परिवार की दोगली राजनीति का सच। pic.twitter.com/tJmOQ8yOEF
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 21, 2021
कितने मंत्री लेंगे शपथ
इस मंत्रिमंडल विस्तार में 11 कैबिनेट और 4 नए राज्यमंत्री शपथ लेने वाले हैं. 4 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. गहलोत कैबिनेट के सभी मंत्रियों के इस्तीफे लिए गए थे, जिनमें से रघु शर्मा, हरीश चौधरी, गोविंद सिंह डोटासरा के इस्तीफे मंजूर किए गए. फिलहाल नए मंत्रियों के नाम तय हो गए हैं. पायलट खेमे से 4 मंत्री बने हैं. साथ ही 3 राज्यमंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
राज्यपाल से मिले सीएम गहलोत
शनिवार को सीएम गहलोत ने राजभवन पहुंच कर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर रविवार शाम 4 बजे होने वाले मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा की. इस मुलाकात के साथ ही यह तय हो गया कि केवल 3 मंत्री ही हटेंगे, क्योंकि तीन मंत्रियों के ही इस्तीफे मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को सौंपे थे. जिन्हें मंजूर कर लिया गया है. हालांकि इससे पहले शनिवार को सीएम अशोक गहलोत के आवास पर केबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें- Covid 19 Update India: देश में पिछले 24 घंटों में 10,488 नए मामले मिले, कुल 313 मरीजों ने गंवाई जान