
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने शनिवार को तिरुवरूर में कहा कि तमिलनाडु सरकार बार-बार आने वाली बाढ़ का स्थाई समाधान सुनिश्चित करने के लिए नदी घाटी क्षेत्र के जिलों पर विशेष ध्यान देगी. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी सरकार की ओर से समय पर की गई कार्रवाई से इस मौजूदा मानसून के दौरान जान-माल का बड़ा नुकसान होने से बच गया.
मुख्यमंत्री ने शनिवार को नदी घाटी क्षेत्र के जिलों का दौरा कर बारिश के कारण कृषि और बागवानी फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि लोग बाढ़ (दिसंबर 2015 की) को नहीं भूले होंगे. सत्ता में आने के बाद हमने बाढ़ को रोकने के उपाय किए और समय पर किए गए हमारे प्रयासों से बड़ा नुकसान होने से बचा गया. स्टालिन ने कहा कि मेरी सरकार नदी घाटी क्षेत्र के जिलों पर विशेष ध्यान देगी और बाढ़ के स्थाई समाधान पर काम करेगी.
सीएम ने बारिश से फसलों को हुए नुकसान का लिया जायजा
इससे पहले स्टालिन ने कावेरी नदी घाटी क्षेत्र के जिलों के दौरे के दौरान बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बारिश से प्रभावित लोगों को चावल, कंबल और आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया और आदि द्रविड़ समाज के 18 परिवारों को मकान बनाने के लिए भूमि पट्टे भी दिए.
உழவர்களின் நலனை என்றும் உயிர்போல் காப்பாற்றி வரும் கழக அரசு வெள்ளத்தால் அவர்களுக்கு ஏற்பட்டுள்ள துயரைக் களைவதற்கு எல்லா வகையிலும் உறுதுணையாக இருக்கும். (6/7) pic.twitter.com/VaN7PJrIip
— M.K.Stalin (@mkstalin) November 13, 2021
इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बारिश प्रभावित चेंगलपट्टू और कांचीपुरम जिलों का दौरा किया था और इस दौरान वो एक चाय दुकान पर थोड़ी देर रूके और लोगों से बातचीत की. साथ ही उन्होंने अपने दौरे पर जलमग्न इलाकों में गाद साफ करने में शामिल सफाईकर्मियों से भी बातचीत की. चेन्नई की तरह ही दोनों पड़ोसी जिले बारिश से प्रभावित हुए हैं. प्रशासन ने लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाने और जलमग्न इलाकों से पानी निकालने के लिए त्वरित उपाय किए.
चेंगलपट्टू जिले के कीझाकोत्तैयुर में मुख्यमंत्री एक चाय दुकान पर रूके और लोगों से बातचीत की. जब वो चाय पी रहे थे, तभी चाय दुकान पर काम करने वालों समेत कुछ युवकों ने उनके साथ एक सेल्फी लेने का अनुरोध किया, जिसके लिए उन्होंने मुस्कुरा कर हामी भरी. जिले के तम्बारम में स्टालिन ने सफाईकर्मियों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में महिला इंस्पेक्टर को CM एमके स्टालिन ने किया सम्मानित, बेहोश आदमी को कंधे पर उठाकर पहुंचाया था अस्पताल
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: मुल्लापेरियार पर नए बांध को लेकर AIADMK की राज्य सरकार से मांग, कहा- केरल के प्रस्ताव पर नहीं करे गौर
(इनपुट- भाषा के साथ)