
भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan Border) पर अभी तक गोलीबारी से हुए नुकसान की जानकारी ही सामने आती थी. लेकिन अब वहां पर किसानों द्वारा फसल उगाई जा रही है, जिसकी वजह से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) के सीने को छलनी कर रही है. किसान के ट्रैक्टर सिर्फ जमीन ही नहीं जोत रहे हैं, बल्कि पाकिस्तान के नापाक इरादों को भी कुचल रहे हैं. जिस जमीन पर पहले बारूद बरसता था, वहां पर अब अनाज उगेगा, यानी कि जीरो लाइन पर ‘जय जवान, जय किसान’ हो रहा है.
भारत पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर की जीरो लाइन पर किसानों ने 20 साल बाद अपने खेतों पर कदम रखा है. ये वही जमीन है, जहां पहले जब भी किसान खेती करने पहुंचते, तो पाकिस्तान की ओर से बम बरसाए जाते थे. गोले गिराए जाते थे. कभी भी फायरिंग हो जाती थी. हमेशा जान जाने का डर बना रहता था. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं और बॉर्डर बदली हुई इस फिजा का जायजा लेने TV9 भारतवर्ष की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची.
जांबाज जवानों की बदौलत हुई सीमा पर शांति
TV9 की टीम हीरानगर सेक्टर में पहुंची है. ये वो इलाका है, जहां सीजफायर का उल्लंघन किया जाता था. पाकिस्तान की कोशिश रहती थी कि आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके, लेकिन सीजफायर के बाद इस इलाके में क्या कुछ बदला है, टीम ने इसका पता लगाया है. पाकिस्तान से लगते बारूदी बॉर्डर के पास खेत पर ट्रैक्टर चल रहे हैं और खेती हो रही है. ये मुमकिन हुआ है हमारे जांबाज जवानों की बदौलत हुआ है, जिन्होंने सरहद पर अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली है कि अब वहां वो हो रहा है, जो दो दशक से नहीं हुआ.
25 फरवरी के बाद नहीं हुआ कोई सीजफायर
इंटरनेशनल बॉर्डर पर हीरानगर सेक्टर में तारबंदी के आगे जीरो लाइन की जमीन पर खेती हो रही है, जहां बीते 20 साल में यहां के किसानों के लिए कदम रखना भी कल्पना से परे था, लेकिन अब मुमकिन हो गया है. दरअसल, हिंदुस्तान के मुंहतोड़ जवाब से घबराए पाकिस्तान ने इस साल 25 फरवरी के बाद कोई भी सीजफायर उल्लंघन नहीं किया है, जिसके चलते IB यानी इंटरनेशनल बॉर्डर पर तारबंदी और जीरो लाइन के बीच फंसी हजारों हेक्टेयर जमीन पर फिर से खेती शुरू हो गई है.
हीरानगर सेक्टर में किसान बगैर किसी डर के खेती कर पाएं, इसलिए सीना ताने हमारे जाबांज जवान भी यहां हर वक्त मुस्तैद रहते हैं. करीब दो दशक बाद अपने खेतों में कदम रखना. वहां फिर से खेती की शुरुआत होना इन किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में कौन बिगाड़ रहा है माहौल, जानिए बेअदबी के मामलों के पीछे क्या पाकिस्तान की है साजिश?