
श्रीनगर में कई आतंकवादी हमलों के बाद जम्मू कश्मीर प्रशासन ने गुरुवार को शहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संदीप चौधरी का तबादला कर दिया और उनके स्थान पर राकेश बलवाल को तैनाती दी है जो भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के मणिपुर कैडर के अधिकारी हैं. जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने पुलिस विभाग में भारी फेरबदल करते हुए 10 आइपीएस अधिकारियों समेत 27 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं.
अपने इस आदेश में प्रशासन ने पुलवामा कांड को हल करने वाले राकेश बलवाल को एसएसपी श्रीनगर जबकि विनोद कुमार को एसएसपी ऊधमपुर नियुक्त किया है. इसके अलावा जिन अधिकारियों को स्थानांतिरत किया गया है उनमें एसएसपी ट्रैफिक श्रीनगर जावेद अहमद कौल भी शामिल हैं. उन्हें एडीजीपी ट्रैफिक जम्मू-कश्मीर का एसओ नियुक्त किया गया है. इसी पद के साथ वह डीआइजी ट्रैफिक जम्मू व डीआइजी ट्रैफिक श्रीनगर का अतिरिक्त पदभार भी संभालेंगे.
आइपीएस राकेश बलवाल संभालेंगे कार्यभार
गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार आइपीएस श्रीधर पाटिल को एआइजी टेक्निकल पुलिस हैडक्वाटर नियुक्त किया गया है. इसी तरह आइपीएस डॉ विनोद कुमार एसएसपी पुंछ को एसएसपी ऊधमपुर, एसएसपी सरगुन शुक्ला एसएसपी ऊधमपुर को आइजीपी टेक्निकल सर्विसिस का एसओ, एसएसपी श्रीनगर संदीप चौधरी को एसएसपी साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन सेंटर फार एक्सिलेंस नियुक्त किया गया है. उनके स्थान पर पुलवामा कांड को हल करने वाले आइपीएस राकेश बलवाल एसएसपी श्रीनगर का कार्यभार संभालेंगे.
27 पुलिस अधिकारियों के तबादले
आइपीएस अभिषेक महाजन को एसपी सांबा जबकि शीमा नकबी कसबा एसपी राजौरी का तबादल कर उन्हें एसपी टेक्निकल सीआइडी हैडक्वाटर भेजा गया है. इसके अलावा आइपीएस लक्ष्य शर्मा एसपी टेक्निकल सीआइडी हैडक्वाटर को एसपी साउथ श्रीनगर, मोहिता शर्मा को एसपी रामबन, जाहिद नसीम मन्हास को एसएसपी सीआइडी हैडक्वाटर, राजेश कुमार शर्मा को आइआर-22 बटालियन का कमांडेंट, मोहम्मद असलम को एसएसपी राजौरी, मुमताज अहमद को पहली बार्डर बटालियन जम्मू का कमांडेंट और रोहित बसकोत्रा को एसपी पुंछ नियुक्त किया गया है.
इसी तरह अतिरिक्त एसपी पुंछ लियाकत अली को एसपी एपीसीआर कश्मीर, राकेश कुमार जो कि एसओ एडीजीपी ट्रैफिक नियुक्त थे, को अगले आदेश तक पुलिस हैडक्वाटर में रहने को कहा गया है. संजय कुमार भगत को महिला बटालियन कश्मीर का कमांडेंट, अतिरिक्त एसपी अब्दुल क्यूम को एसपी डोडा, राजेंद्र कुमार कटोच को डीआइजी जेकेएस रेंज का एसओ, मुजफ्फर अहमद शाह को एसपी ट्रैफिक श्रीनगर, सज्जाद अहमद शाह को आइआर-11 बटालियन का डिप्टी कमांडेंट, इरशाद हुसैन राथर को अतिरिक्त एसपी हंदवाड़ा, मशकूर अहमद जरगर को एसपी हजरतबल श्रीनगर, पुष्कर नाथ टिक्कू को अतिरिक्त एसपी सीआइडी सीआइ जम्मू जबकि कुलबीर चंद हांडा को एसपी नार्थ जम्मू नियुक्त किया गया है.