
Opposition MP’s Protest: संसद भवन के परिसर में विपक्षी पार्टी के सांसद साथ मिलकर बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग साथ में खाना भी खाते हैं और धरना भी देते हैं. सभी संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास केंद्र के प्रति विरोध व्यक्त कर रहे हैं (12 Suspended MPs). अंदरूनी कलह से विपक्षी पार्टियों में बेशक कड़वापन आ गया हो, लेकिन ये 12 निलंबित सांसद खाने के जरिए इसी कड़वेपन में एकता घोल रहे हैं. इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जिससे इन सभी को बाहर रखा गया है.
दरअसल राज्यसभा ने अलग-अलग विपक्षी पार्टी के सांसदों को निलंबित कर दिया है. सांसदों को अगस्त में आयोजित पिछले मॉनसून सत्र के दौरान उनके खराब आचरण के कारण पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया (Opposition Suspended MPs). जिसे ये लोग गलत बता रहे हैं. निलंबित सांसदों में कांग्रेस के छह, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो और सीपीआई और सीपीआई (एम) के एक-एक सांसद शामिल हैं. अलग-अलग राज्य ये सांसद साथ में खाना खाते देखे गए.
साथ खाना खाते दिखे सांसद
इन सांसदों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) से लेकर शिवसेना (Shiv Sena) तक के सांसद हैं. कोई केरल से है, कोई महाराष्ट्र से तो कोई पश्चिम बंगाल से. ये सभी धरना दे रहे हैं और इन्होंने सरकार से माफी की मांग की है. सामने आई तस्वीर में सभी घर में पका खाना साथ खाते दिखे. सांसद अपने साथ प्लेकार्ड लेकर बैठे हैं. जिनमें से किसी में भारत बचाओ की बात हो रही है, तो किसी में लोकतंत्र बचाओ की. इनके प्रदर्शन में बीते दिनों सपा नेता अखिलेश यादव और जया बच्चन भी शामिल हुए. वह इनके साथ कुछ देर तक बैठे.
सपा सांसद भी धरने पर बैठे
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि कैसे खाने के जरिए सभी विपक्षी सांसद एक दिखाई दिए. डीएमके की सांसद तिरुचि सिवा इडली, सांबर और चटनी लेकर आईं, जो इस धरने को कवर करने वाले मीडिया के लोगों को भी दिया गया. एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले पोहा और साबूदाना वडा लाईं. सपा सांसद जया बच्चन ने बीते हफ्ते यहां आकर सभी को मेवे और नमकीन दिए. वहीं बुधवार को जया बच्चन ने पनीर रोल दिए. सपा नेता यहां लाल टोपी पहनकर आए थे.
बंगाल और गुजरात का खाना
टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन और नदीमुल हक ने बिजोली ग्रिल रेस्तरां से बंगाली खाने का आयोजन किया, कांग्रेस गुजरात के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने रोटियों और सब्जी करी को सबके साथ शेयर करके खाया, जबकि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का खाना उनके घर से आया. निलंबित सांसदों में प्रियंका चतुर्वेदी, के अलावा कांग्रेस की फूलो देवी नेताम, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बाहर ही नहीं घरों के अंदर की हवा भी है दूषित, स्टडी में किया गया दावा
यह भी पढे़ं- 2020 में 9,000 से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट को किया गया था ब्लॉक, जानें 2014 से कितने फीसदी हुआ इजाफा