
दुनिया भर में कोरोनोवायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Coronavirus Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच, बूस्टर डोज (Booster Dose) की मांग तेज होने लगी है. कई देशों ने अपने नागरिकों को बूस्टर डोज देना शुरू कर दिया है. हालांकि भारत में इसपर अभी विचार-विमर्श चल रहा है. इस बीच, इंपीरियल कॉलेज लंदन (Imperial College London) के शोधकर्ताओं का एक अध्ययन सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि वैक्सीन की बूस्टर डोज कितनी प्रभावी है. रिसर्च के मुताबिक, बूस्टर शॉट तेजी से फैलने वाले ओमीक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ लगभग 85 प्रतिशत सुरक्षा प्रदान कर सकती है.
इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं का यह अध्ययन ओमीक्रॉन पर उपलब्ध सीमित आंकड़ों पर आधारित है. ओमीक्रॉन का पहला केस पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में सामने आया था. लेकिन अब इसका विस्तार लगभग 80 देशों में हो चुका है. शोधकर्ताओं ने अध्ययन में बताया कि जहां वायरस तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, उन देशों में भविष्य में ओमीक्रॉन की लहर के प्रभाव को कम करने के लिए बूस्टर डोज जरूरी होगी. इतना ही नहीं, बूस्टर डोज की जरूरत ‘जीरो कोविड’ वाले देशों को भी होगी, जहां लोगों में संक्रमण से लड़ने के लिए इम्यूनिटी बहुत कम है.
ब्रिटेन में ओमीक्रॉन के 3,201 नए मामले
ओमीक्रॉन दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को ब्रिटेन में नए वेरिएंट के कम से कम 3,201 ताजा केस सामने आए. जिसके बाद यहां नए वेरिएंट के मामलों की संख्या 14,909 हो गई है. इससे पहले, हांगकांग में हुए एक अध्ययन में बताया गया था कि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट, डेल्टा और कोविड-19 के मूल स्वरूप की तुलना में 70 गुना तेजी से संक्रमित करता है लेकिन इससे होने वाली बीमारी की गंभीरता काफी कम है.
भारत में नए वेरिएंट के 111 नए मामले
वहीं, भारत में भी अब ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. यहां एक दिन में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 24 नए मामले आने के साथ शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमितों की संख्या 100 पार कर गई. संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर केंद्र ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा और सामूहिक समारोहों से बचने तथा बड़े स्तर पर नए साल का जश्न नहीं मनाने की सलाह दी है. कर्नाटक में पहला मामला सामने आने के ठीक 15 दिन बाद 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या 111 हो गई है. महाराष्ट्र में 40 और दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 22 हो गई है. तेलंगाना और केरल से दो-दो और मामले आने से संक्रमितों की संख्या क्रमश: आठ और सात हो गई है.
ये भी पढ़ें: ओमीक्रॉन के खतरे के बीच पढ़ें वैक्सीन पर गुड न्यूज, WHO ने दी Covovax को मान्यता! जानें भारत का क्या योगदान रहा