
मिजोरम (Mizoram) के आइजोल (Aizawal) में शनिवार को देर रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने (Richter Scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, रात करीब 12:49 बजे भूकंप के झटके से धरती कांपी. हालांकि इस झटके से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है.
An earthquake with a magnitude of 3.7 on the Richter Scale hit 31km NNW of Aizawal, Mizoram today at 12:49 am: National Centre for Seismology pic.twitter.com/73FRsh4p6m
— ANI (@ANI) December 10, 2021