
जांच एजेंसी ईडी ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस से 20 अक्टूबर को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. जांच एजेंसी ने दोनों से इस दौरान करीब 11 सवाल किए. आज हम आपको बताएंगे कि जैकलिन और सुकेश चंद्रशेखर से जांच एजेंसी ने क्या-क्या सवाल पूछे और उनके जवाब इन दोनों ने क्या दिए.
जांच अधिकारी ने जैकलिन और सुकेश चंद्रशेखर से सबसे पहले उनकी पहचान पूछी, जिसमें जैकलिन ने बताया कि मेरा पूरा नाम जैकलिन फर्नांडिस है जबकि सुकेश ने अपना नाम सुकेश चंद्रशेखर बताया. इसके बाद दूसरा सवाल पूछा कि क्या आप दोनों कभी मिले हैं या फिर आपस में बातचीत हुई है. इस पर सबसे पहले जैकलिन ने अपना जवाब दिया. जैकलिन ने बताया कि हां हम दोनों ने इसी साल फरवरी में एक दूसरे से फोन पर बातचीत शुरू की और हमारी बातचीत अगस्त साल 2021 तक चली. इस दौरान जून महीने में मैं चेन्नई में सुकेश चंद्रशेखर से जाकर मिली भी थी.
सुकेश ने सवाल पर जवाब दिया कि हां हम दोनों जनवरी के आखिरी महीने से लेकर अगस्त तक फोन के जरिए एक दूसरे के संपर्क में थे आपस में बातचीत करते थे और चेन्नई में हम दोनों की मुलाकात भी हुई है.
तीसरा सवाल जांच अधिकारी ने सुकेश चंद्रशेखर से पूछा कि आपने जैकलिन को अपनी पहचान क्या बताई थी जिस पर पहले जैकलिन ने जवाब दिया जैकलीन ने बताया की सुकेश ने खुद को शेखर रत्ना वला के रूप में बताया और यह भी बताया कि वह सन टीवी का मालिक है और जयललिता का भतीजा है जबकि सुकेश ने बताया कि मैंने खुद को सिर्फ शेखर बताया था.
पहली बार मुलाकात को लेकर अलग मिले जवाब
इसके बाद जांच अधिकारी अधिकारी ने चौथा सवाल किया. आप दोनों की पहली बातचीत कब हुई थी? जिस पर जैकलीन ने जवाब दिया कि हम दोनों की पहली बार बात जनवरी के आखिरी सप्ताह में हुई थी जबकि सुकेश ने बताया कि हम दोनों ने पिछले साल दिसंबर में आपस में फोन पर बातचीत की थी यानी यहां पर जैकलिन और सुकेश चंद्रशेखर के बयानों में जांच एजेंसी को मतभेद मिला.
जांच अधिकारी ने पांचवा सवाल किया कि क्या सुकेश चंद्रशेखर ने आपको या आपकी बहन को बीएमडब्ल्यू कार खरीदवाई थी जिस पर जैकलिन का जवाब था नहीं. उसने मेरी बहन को कोई कार नहीं खरीद वाई. वहीं सुकेश ने बताया कि मुझे कुछ ऐसा याद नहीं आ पा रहा है कि मैंने उनको दिलवाई थी. इससे पहले यह महा ठग खुद जांच एजेंसी के सामने यह कबूल कर चुका था कि इसने जैकलीन फर्नांडिस की बहन को एक बीएमडब्ल्यू कार खरीद वाई थी.
जैकलिन के माता-पिता को कोई कार गिफ्ट करने पर क्या था जवाब?
इसके बाद जांच अधिकारी ने छठा सवाल किया कि क्या तुमने जैकलिन के माता-पिता को कोई कार बहरीन में गिफ्ट की थी. जिस पर जैकलिन ने कहा कि सुकेश ने मेरे माता-पिता को कोई कार गिफ्ट नहीं की है. वहीं सुकेश ने एक बार फिर जांच एजेंसी को गच्चा देने की कोशिश की और बताया कि उसे कुछ याद नहीं आ पा रहा जबकि पहले जांच एजेंसी के सामने उसने यह बात भी कबूल की थी कि उसने बहरीन में जैकलिन के माता-पिता के लिए भी एक एक कार गिफ्ट की थी.
जांच अधिकारी ने सातवां सवाल किया की क्या सुकेश ने जैकलिन की बहन के अकाउंट में कुछ पैसे ट्रांसफर किए थे जो कि अमेरिका में रहती हैं? इस पर जैकलिन का जवाब था कि तकरीबन डेढ़ लाख अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर किए गए थे. इस पर सुकेश ने फिर से बेहद चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि उसे कुछ याद नहीं आ रहा जबकि जांच एजेंसी को इससे पहले सुकेश अपने बयान मैं बता चुका था कि उसने जैकलिन की अमेरिका में रह रही बहन के अकाउंट में तकरीबन 185000 डॉलर ट्रांसफर किए हैं.
आठवां सवाल पर जांच अधिकारी ने सुकेश से पूछा कि क्या तुमने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे जैकलिन के भाई के अकाउंट में भी कुछ पैसे ट्रांसफर किए हैं? जिस पर जैकलिन सीधा जवाब दिया कि हां मेरे भाई के अकाउंट में 1500000 रुपए सुकेश ने ट्रांसफर किए हैं जबकि इस सवाल पर भी जांच एजेंसी के सामने सुकेश मुकर गया और उसने वही बहाना बताया कि मुझे कुछ याद नहीं आ रहा. जबकि इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर जांच एजेंसी के सामने इस बात को कबूल कर चुका था कि उसने ऑस्ट्रेलिया में रह रहे जैकलिन के भाई के अकाउंट में करीब 50000 अमेरिकी डॉलर ट्रांसफर किये हैं.
जांच अधिकारियों ने सुकेश और जैकलिन से नौवां सवाल किया यह क्या आप दोनों ने कभी सोशल मीडिया एप्लीकेशन पर आपस में बातचीत की है. जिस पर जैकलिन ने सीधे जवाब दिया और बताया कि हां हम दोनों ने कई बार व्हाट्सएप कॉल के जरिए और व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए आपस में बातचीत की है. इसका जवाब सुकेश ने भी यही दिया कि हां सिर्फ व्हाट्सएप के जरिए हमारी आपस में बातचीत हुई है.
महंगे गिफ्ट्स देने पर क्या थे जवाब?
जांच अधिकारी ने सुकेश और जैकलिन से दसवां सवाल किया जिसमें पूछा कि क्या आप दोनों के बीच कभी गिफ्ट का आदान-प्रदान हुआ है. जिस पर जैकलिन ने जवाब दिया कि हां मैंने सुकेश से गुच्ची चैनल एसएल डियो जैसे महंगे ब्रांड के करीब 4 बैग गिफ्ट लिए हैं. इसके अलावा महंगे ब्रांड लुइस विटों के अलावा अन्य महंगे ब्रांड के 3 जोड़ी जूते भी बतोर गिफ्ट लिए. साथी जैकलिन ने यह भी कबूल किया कि उसने गुच्ची और अन्य महंगे ब्रांड के करीब 2 जोड़ी कपड़े लिए थे जो कि मुझे सुकेश ने गिफ्ट किए थे. इसके अलावा जैकलिन ने यह भी बताया कि सुकेश ने जैकलिन को चार बिल्लियां, परफ्यूम, मिनी कूपर कार , 2 डायमंड ईयरिंग, एक मल्टी कलर डायमंड ब्रेसलेट गिफ्ट की थी. इस पर भी बड़ी चालाकी से सुकेश में अपने पहले के बयानों को बदल दिया और बोला कि उसे कुछ याद नहीं आ रहा.
जांच अधिकारी इन दोनों के सामने 11 सवाल रखे और पूछा सुकेश चंद्रशेखर ने लेखक अद्वेता काला को जैकलीन के जरीए 15 लाख रुपये दिए थे क्या? इस सवाल का जवाब दोनो ने हां में दिया. जांच एजेंसी ने इन दोनों से गरीब एक घंटा पूछताछ की थी और 3 पन्नों में दोनों के जवाब दर्ज किये गए.
यह भी पढ़ें: