
आज का दिन दो बड़ी घटनाओं के गवाह के तौर पर इतिहास में दर्ज है. 28 जनवरी 1986 को अमेरिका (America) का अंतरिक्ष यान (Spacecraft) चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. फ्लोरिडा से उड़ान भरने के 73 सेकंड के भीतर इसमें विस्फोट हो गया और इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई. मरने वालों में एक शिक्षक भी था, जिसका चयन अंतरिक्ष में जाने वाले पहले असैन्य नागरिक के तौर पर किया गया था. वहीं दूसरी बड़ी घटना 28 जनवरी 1998 की है, जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Former Prime Minister Rajiv Gandhi) के हत्यारों को टाडा की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई. साल 1991 के आम चुनाव में प्रचार के दौरान मई में तमिलनाडु के श्रीपेरूंबुदूर में एक बम हमले में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.
देश-दुनिया के इतिहास में 28 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
1813 : ब्रिटेन के मशहूर लेखक जेन आस्टन के रोमांटिक उपन्यास ‘प्राइड एंड प्रेजुडिस’ किताब का पहली बार प्रकाशन हुआ. इसे अंग्रेजी साहित्य की सबसे अधिक चर्चित रचनाओं में गिना जाता है.
1835 : कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की शुरुआत.
1865 : लाला लाजपत राय का जन्म.
1898 : सिस्टर निवेदिता का भारत आगमन.
1900 : जरनल केएम करिअप्पा का जन्म, जो देश के पहले गवर्नर बने.
1933 : चौधरी रहमत अली खान ने मुस्लिम लीग की मांग के तहत बनने वाले अलग राष्ट्र के लिए ‘पाकिस्तान’ नाम सुझाया.
1961 : घड़ी बनाने वाली कंपनी एचएमटी की पहली फैक्टरी की बेंगलूर में आधारशिला रखी गई.
1980 : देश के सबसे बड़े मालवाहक पोत ‘रानी पदमिनी’ का जलावतरण.
1986 : अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त. सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत.
1998 : टाडा अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की साजिश में शामिल 26 अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाई.
1999 : भारत में पहली बार संरक्षित भ्रूण से मेमने का जन्म.
2000 : अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताबी विजय दर्ज की.
2002 : खराब मौसम के कारण एक्वाडोर का एक विमान नेवादो डी कंबेल ज्वालामुखी की ढलान पर गिरा. विमान में सवार सभी 92 लोगों की मौत.
2002 : पाकिस्तान में एक आतंकवादी संगठन ने अमेरिका के पत्रकार डेनियल पर्ल का अपहरण किया.
2003 : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक बस और तेल टैंकर के बीच टक्कर में 42 लोगों की मौत.
2005 : पुर्तगाल के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई बम विस्फोट के अभियुक्त अबू सलेम के प्रत्यर्पण की इजाजत दी.
2010 : बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुजीबुर्रहमान के 5 हत्यारों को फांसी पर लटकाया गया.
ये भी पढ़ें- केंद्र का अलर्ट: ओमिक्रॉन से कोरोना के मामलों में आया उछाल, अब संक्रमण के मामलों में ज्यादातर नए वेरिएंट के केस
ये भी पढ़ें- India-Central Asia Summit: भारत-मध्य एशिया शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, अफगानिस्तान के घटनाक्रम से हम सभी चिंतित
(इनपुट- भाषा के साथ)