
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार की गहमा गहमी के बीच माहौल इस कदर गरमा जाएगा किसी ने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की कार पर हुए हमले ने यूपी की राजनीति में ही नहीं पूरे देश में सनसनी फैला दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने ओवैसी को तुरंत Z सिक्योरिटी देने की बात कही थी लेकिन ओवैसी ने उसे लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे A कटैगरी को शहरी बनाइए. ओवैसी पर गोली चली तो सवाल उठने लगे. दो लड़ाकों ने ओवैसी के काफिले पर हमला क्यों किया?