
राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक 9 मई को यहां पार्टी मुख्यालय में होगी. इस बैठक में चिंतन शिविर (Chintan Shivir) के एजेंडे के साथ-साथ पार्टी की भविष्य की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. कांग्रेस (Congress) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि 13-15 मई तक तीन दिवसीय चिंतन शिविर उदयपुर में आयोजित किया जाएगा जिसमें देश भर के पार्टी नेता आंतरिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए समाधान सुझाएंगे.
इस शिविर में पार्टी के करीब 400 शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है. कांग्रेस कार्य समिति (Congress Working Committee) में शामिल नेताओं के अलावा, संसद सदस्य, प्रदेश प्रभारी, महासचिव और प्रदेश अध्यक्षों सहित वरिष्ठ नेता चिंतन शिविर में भाग लेंगे. कांग्रेस महासचिव, संगठन, केसी वेणुगोपाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक 9 मई को शाम साढ़े चार बजे कांग्रेस कार्यालय 24 अकबर रोड (नई दिल्ली) में आयोजित की जाएगी, जिसमें उदयपुर, राजस्थान में 13 से 15 मई 2022 तक होने वाले नव संकल्प शिविर- 2022 के बारे में चर्चा की जाएगी.’
किशोर ने ठुकरा दिया था कांग्रेस का प्रस्ताव
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और अशोक गहलोत ने बुधवार को चिंतन शिविर की तैयारियों का जायजा लिया था. इससे पहले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के सुझावों पर विचार करने के कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने घोषणा की थी कि अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के मकसद से एक ‘विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह- 2024’ का गठन किया जाएगा. किशोर ने बाद में पार्टी में शामिल होने और पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार करने के कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस ने इस साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के अलावा 2023 में अन्य राज्यों के चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, देश में कई राज्यों में हो रहे धार्मिक दंगों को लेकर कांग्रेस अब बीजेपी और उसके सहयोगी संगठनों को घेरने की तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, चिंतन शिविर के कार्यक्रम पर आधिकारिक मुहर लगाने को लेकर बुलाई गई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बड़ा सदेश दे सकती हैं.