
गुजरात (Gujarat) में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं और बीजेपी (BJP) ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के घर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, बीजेपी के केंद्रीय नेता और राज्य के कई नेताओं के साथ बैठक की. ये बैठक करीब दो घंटे तक चली. बैठक में किन-किन चीजों को लेकर चर्चा की गई, इसे लेकर बीजेपी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. वहीं बैठक को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी से सवाल किया कि क्या गुजरात में चुनाव की घोषणा के लिए अगले हफ्ते राज्य विधानसभा को भंग कर दिया जाएगा. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने एक ट्वीट में सवाल किया कि क्या बीजेपी उनकी पार्टी से इतनी डरी हुई है कि वो राज्य में तय समय से बहुत पहले चुनाव कराने की योजना बना रही है. केजरीवाल ने हिंदी में ट्वीट कर कहा कि क्या बीजेपी अगले हफ्ते गुजरात विधानसभा भंग करके गुजरात के चुनावों का एलान करने जा रही है? आप का इतना डर? अभी तक बीजेपी-कांग्रेस में दोस्ताना खेल होता था, इस बार आप आई है.
हफ्ते-दस दिन में विधानसभा भंग कर नए चुनाव कराना चाहती है बीजेपी- केजरीवाल
गुजरात: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सूरत हवाईअड्डे पहुंचे।
उन्होंने कहा, गुजरात में भाजपा के अंदर काफी तनाव है। अभी तक भाजपा-कांग्रेस में दोस्ताना खेल होता था इस बार AAP आई है। सूत्र बता रहे हैं कि वे हफ्ते-दस दिन में सभा भंग कर नए चुनाव कराना चाहते हैं। pic.twitter.com/WJKdQXIDkY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 30, 2022
गुजरात में सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है आप
भारतीय जनता पार्टी शासित गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. पंजाब विधानसभा चुनाव में अपनी शानदार जीत के दम पर आम आदमी पार्टी गुजरात राज्य में पैर जमाने की उम्मीद में राज्य विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
वहीं विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अब से हर महीने राज्य का दौरा करेंगे. पिछले दो हफ्तों में भूपेंद्र यादव, मनसुख मंडाविया और अनुराग ठाकुर समेत कम से कम चार केंद्रीय मंत्रियों ने जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए गुजरात का दौरा किया है.
(इनपुट- भाषा के साथ)