
- उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी का भीषण सितम देखने को मिल रहा हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं. जबकि दक्षिणी राज्यों में बारिश शुरू हो गई है. केरल में बारिश शुरू हो गई है. (PTI)
- दिल्ली में लोग भीषण गर्मी से बेहाल हो चुके हैं. तापमान 45 के ऊपर जा रहा है. दिन के समय चलने वाले लू लोगों का कड़ा इम्तिहान ले रही है. इस तस्वीर में एक महिला को साड़ी के पल्लू और एक बास्केट से खुद को चिलचिलाती हुई धूप से बचाते हुए देखा जा सकता है. (PTI)
- उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में तापमान 40 के पार जा रहा है. तापमान बढ़ने की वजह से लोगों को खासा परेशानी से जूझना पड़ रहा है. इस तस्वीर में एक व्यक्ति को गर्मी से बचने के लिए खुद को एक गमछे से चेहरे से ढके हुए देखा जा सकता है. (PTI)
- मौसम विभाग ने कहा है कि 20 मई से एक बार फिर दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव चलने लगेगी. गर्मी के मद्देनजर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पानी पीने को कहा जा रहा है. इस तस्वीर में एक व्यक्ति प्यास बुझाने के लिए पानी पी रहा है. (PTI)
- उत्तर प्रदेश में भी गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है. राज्य के कई हिस्सों में बढ़ता तापमान लोगों की ‘अग्निपरीक्षा’ ले रहा है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि महिलाएं खुद को गर्मी से बचाने के लिए दुपट्टे का इस्तेमाल कर रही हैं. (PTI)
- केरल में इन दिनों भारी बारिश हो रही है. अभी तक मानसून ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन राज्य में बारिश अभी से ही शुरू हो गई है. तिरुवनंतपुरम की इस तस्वीर में एक व्यक्ति को छाता पकड़कर बारिश के बीच जा रहा है. (PTI)
- केरल के कोच्चि में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है. आसमान काले बादलों से घिर चुके हैं, जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि भारी बारिश होने वाली है. तस्वीर में एक व्यक्ति काले बादलों को देख रहा है. (PTI)
- महाराष्ट्र में भी मौसम करवट बदलने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है, जबकि राजधानी मुंबई में अब मौसम सुहावना होने लगा है. मुंबई के आसमान में काले बादलों को आते हुए देखा जा सकता है. (PTI)