
देश में आज कोरोना (Coronavirus Cases in India) के मामलों में फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, 2,582 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है.बता दें अब देश में कोरोना के कुल मामले 4,31,29,563 हो गए हैं. वहीं देश में 15,419 एक्टिव केस हैं और मौतों का कुल आंकड़ा 5,24,303 पहुंच गया है. कोरोना से लोगों को बचाने के लिए पिछले 24 घंटे में 13,71,603 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है, इसके साथ ही भारत में अब तक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,91,79,96,905 पहुंच गई है. भारत में रिकवरी रेट 98.75% है. पिछले 24 घंटे में 228 एक्टिव केस कम हुए हैं.
वहीं कल कोरोना के 1,829 नए मामले सामने आए थे, जबकि 2,549 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई थी. कल के मुकाबले आज 500 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.नए केसों में 29.2 फीसदी उछाल आया है.भारत में सबसे ज्यादा केस केरल में सामने आए हैं. वहीं, दिल्ली दूसरे नंबर पर है.
केरल में कोरोना के 324 नए केस सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हो गई. बीते दिन यहां देश में सबसे ज्यादा 29 लोगों की मौत हुई थी. वहीं केरल में पॉजिटिविटी रेट सबसे ज्यादा 3.63% दर्ज किया गया. महाराष्ट्र में 266 मरीज सामने आए और 241 मरीज स्वस्थ हो गए. टेस्टिंग के मामले में महाराष्ट्र नंबर वन रहा. बीते 24 घंटे में यहां 20,857 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. फिलहाल यहां 1,551 एक्टिव केस हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में 129 कोरोना मामले सामने आए और 202 मरीज स्वस्थ्य हो गए
खबर अपडेट की जा रही है..