
Rajya Sabha Election Results 2022 LIVE Updates: चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha Elections) पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है. कई राजनीतिक दलों ने विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंकाओं के बीच उन्हें होटल और रिसॉर्ट में रखा हुआ है. जबकि चुनाव ने मतदान की वीडियोग्राफी कराने का आदेश दिया है. जिन उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का इन चुनावों में फैसला होगा, उनमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल, कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक और शिवसेना नेता संजय राउत हैं. बता दें राज्यसभा चुनाव में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 45 विधायकों के समर्थन की आवश्यकता होगी.