
अमेरिका के शीर्ष डॉक्टर और संक्रामक रोग विशेषज्ञ (infectious disease specialist) फहीम यूनुस ने गुरुवार को कहा कि ओमिक्रॉन (Omicron) की टाइडल वेव इस समय भारत (India) और पाकिस्तान समेत आठ देशों को प्रभावित कर रही है. इस लिस्ट में पेरू, भारत, ब्राजील, तुर्की, मैक्सिको, पाकिस्तान, अर्जेंटीना और फिलीपींस शामिल हैं. विशेषज्ञ ने कहा कि इस लहर की दो विशेषताएं हैं. मामले पहले बढ़ते हैं और फिर इसके बाद अस्पताल में भर्ती और मौतें होती हैं. गुरुवार को भारत में कोरोना के 3.17 लाख से अधिक मामले सामने आए, जो महामारी की चल रही तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि देश में तीसरी लहर आगे बढ़ रही है क्योंकि 16 फीसदी सकारात्मकता दर भारत के लिए चिंताजनक है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान दैनिक मामलों की अधिकतम संख्या में योगदान दे रहे हैं. दिल्ली में गुरुवार को 43 लोगों की मौत हुई, जो जून के बाद सबसे ज्यादा है. मुंबई में गुरुवार को 12 लोगों की मौत की सूचना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की तीसरी लहर का चरम खत्म हो गया है, हालांकि दिल्ली अभी जंगल से बाहर नहीं है.
Omicron’s Tidal Wave Hitting
Peru
India
Brazil
Turkey
Mexico
Pakistan
Argentina
PhilippinesCases rise first; hospitalizations and deaths follow.
It’s NOT mild. Get boosted asap. pic.twitter.com/pqJj86O3RC
— Faheem Younus, MD (@FaheemYounus) January 20, 2022
केरल में गुरुवार को सामने आए कोरोना के 46387 नए मामले
केरल और कर्नाटक में गुरुवार को 46-47 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के मुताबिक गुरुवार को केरल में कोरोना के 46387 नए मामले सामने आए हैं जबकि 15388 लोग ठीक भी हुए हैं. साथ ही 32 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं मुंबई में 5708 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 15440 लोग ठीक भी हुए हैं. यहां पर अब एक्टिव मामलों की संख्या 22103 हो गई है. वहीं दिल्ली में भी पहले के मुकाबले कम नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
राज्यों से विपरीत तस्वीरों के साथ भारत में कोविड की स्थिति अलग-अलग है. जहां महाराष्ट्र सरकार ने आने वाले सोमवार से स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है, तो वहीं केरल सरकार ने आने वाले दो रविवारों के लिए रविवार को लॉकडाउन लागू कर दिया है. इस बीच देश में टीकाकरण का आंकड़ा 160 करोड़ के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी.
ये भी पढ़ें- Corona : ये हैं देश के टॉप 5 कोरोना प्रभावित राज्य, महाराष्ट्र में सबसे अधिक एक्टिव मरीज
ये भी पढ़ें- दिल्ली-महाराष्ट्र के बाद अब केरल-कर्नाटक में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, एक दिन में 46 हजार से ज्यादा नए मामले