एनडीटीवी के लिए काम करने वाले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान (Journalist Kamal Khan) का निधन हो गया है. उन्हें हार्ट अटैक आया था. खान ने शुक्रवार सुबह लखनऊ (Lucknow) स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. उन्हें हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कमाल खान लखनऊ में अपने परिवार के साथ बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में रहते थे. उनकी शादी पत्रकार रुचि कुमार के साथ हुई थी.
कमाल खान को लोग सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पत्रकार आलोक पांडे ने ट्वीट कर कहा है, ‘गहरे दुख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि कमाल खान का आज सुबह निधन हो गया है (Journalist Kamal Khan Death). वह लंबे समय से लखनऊ में हमारे ब्यूरो चीफ रहे हैं. अधिक जानकारी उपलब्ध होने पर आपके साथ साझा करूंगा.’ वरिष्ठ पत्रकार विवेक गुप्ता ने कहा, ‘पूर्व सहयोगी और वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान सर नहीं रहे.’
Sharing this with profound grief , shock and numbness .@kamalkhan_NDTV sir ,our long standing Lucknow bureau chief ,rock solid journalist ,someone we all looked up to for his hard hitting yet poetic report ,passed away this morning . Will share more details as and when available pic.twitter.com/fBsG9qGjBi
— Alok Pandey (@alok_pandey) January 14, 2022
समाजवादी पार्टी ने जताया दुख
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा है, ‘अत्यंत दुखद! एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता जनाब कमाल खान साहब का इंतकाल, अपूरणीय क्षति. दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान. शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना. भावभीनी श्रद्धांजलि.’ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने कहा, ‘मशहूर पत्रकार कमाल खान जी का निधन बेहद कष्टप्रद है. पत्रकारिता जगत के लिए बहुत क्षति है उनका ना रहना. देर रात तक वो दायित्वों का निर्वहन करते रहे. सबसे वरिष्ठ होने के बाद भी फील्ड रिपोर्टिंग कभी नहीं छोड़ी. खबर पेश करने का उनका अंदाज देशभर में पत्रकारों को प्रेरित करता था. अलविदा.’
वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं। उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा।
श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं।
विनम्र श्रद्धांजलि।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) January 14, 2022
यकीन से परे है, लेकिन क्या ये वाकई सच है?
कमाल खान सिर्फ नाम नही, बल्कि पत्रकारिता जगत की वाकई एक कमाल शख्सियत थे ।।
ॐ शांति !! pic.twitter.com/xe7l4MEqdS
— Srinivas BV (@srinivasiyc) January 14, 2022
कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने ट्वीट कर कहा, ‘वरिष्ठ पत्रकार श्री कमाल खान जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. कुछ दिनों पहले ही उनसे मुलाकात के दौरान ढेर सारी बातें हुई थीं. उन्होंने पत्रकारिता में सच्चाई व जनहित जैसे मूल्यों को जिंदा रखा. श्री कमाल खान जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. विनम्र श्रद्धांजलि.’ कांग्रेस की युवा इकाई के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas BV) ने ट्वीट कर कहा, ‘यकीन से परे है, लेकिन क्या ये वाकई सच है? कमाल खान सिर्फ नाम नहीं, बल्कि पत्रकारिता जगत की वाकई एक कमाल शख्सियत थे.’ पत्रकार सोहित मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, ‘कमाल खान सर अपने आप में एक किताब थे. उन्हें देख ना जाने कितने लोगों ने सहज तरीके से रिपोर्ट करने की प्रेरणा ली. हर चीज को अलग नजरिए और अपने अलग अंदाज में बताकर कमाल खान सर ने हम सभी के दिलों में एक अलग जगह बनाई. तीन दशक से ज्यादा समय तक उन्होंने हम सभी के दिलों पर राज किया.’
यह भी पढ़ें- कोरोना पाबंदियों के बीच तमिलनाडु में ‘जल्लीकट्टू’ शुरु, देखें वीडियो, साथ ही जानिए क्यों खेला जाता है ये खतरनाक खेल
यह भी पढ़ें- याचिका डालने वाले शख्स को मद्रास हाईकोर्ट ने दिलाया 10 लाख का मुआवजा, जानें क्या है मामला