
कर्नाटक (Karnataka) के पूर्व कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम (CM Ibrahim) ने ट्वीट कर कहा अलींगा (Alinga) नाम से आंदोलन शुरू करने की बात कही है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘हम अलींगा (अल्पा सांख्यता-लिंगायत) नाम से एक नया आंदोलन शुरू करेंगे. जिसमें अन्य सभी पिछड़े वर्गों और दलित समुदाय को अपने साथ आने का आह्वान करेंगे. फरवरी से कुडालसंगम से इस आंदोलन की शुरुआत होगी’. सीएम इब्राहिम ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस ने नाता तोड़ लिया है. अपना इस्तीफा पार्टी नेतृत्व को भेजते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लगातार उनकी उपेक्षा की है. इसलिए मजबूरी में उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ रही है. उन्होंने कांग्रेस को ‘लेना बैंक’ भी बताया है. अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए सीएम इब्राहिम ने कहा था, ‘खुशी है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुझे मुक्त कर दिया है. मेरे दिल से बड़ा बोझ हट गया है. कांग्रेस अब से मेरे लिए बीता अध्याय हो चुकी है. मैं जल्द ही अपने समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ बातचीत करूंगा. इसके बाद अपने अगले कदम के बारे में बताऊंगा.’ इब्राहिम के जनता दल-सेकुलर (JD-S) में जाने की संभावना है.
सीएम इब्राहिम कांग्रेस से पहले जेडी-एस के नेता थे. जेडी-एस के प्रमुख एचडी देवेगौड़ा जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने इब्राहिम को केंद्र में मंत्री बनाया. लेकिन 2008 में उन्होंने जेडीएस छोड़ दी और सिद्धारमैया के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. वर्तमान में वे कर्नाटक विधानपरिषद के सदस्य हैं. कांग्रेस में रहते हुए वे लंबे समय से उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें विधानपरिषद में पार्टी विधायक दल का नेता बनाया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसी महीने कांग्रेस नेता एसआर पाटिल के सेवानिवृत्त होने के बाद सदन में नेता विपक्ष का पद खाली हुआ था. लेकिन पार्टी ने इस पद पर बीके हरिप्रसाद को बिठा दिया गया. जिससे वे नाराज हैं.
We will start a new movement called Alinga (Alpa Sankhyata-Lingayat). They will join together and give a call to take all the other backward classes and Dalit community to join them. It will start from Kudalasangama from the month of February: CM Ibrahim pic.twitter.com/xignNTQBKf
— ANI (@ANI) January 31, 2022
पार्टी में मेरा सम्मान नहीं: इब्राहिम
इब्राहिम ने बताया कि कांग्रेस और मैंने रिश्ता खत्म कर दिया है. जब कोई सम्मान नहीं है, तो पार्टी ने एक