
देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में कई बार हम दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और हम उस खबर के बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे हर वो बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रही.
यूपी समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान
देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. आगामी 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में मतदान होगा. नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पांचों राज्यों में 15 जनवरी तक चुनावी रैलियों, रोड शो और कॉर्नर मीटिंग पर रोक लगा दी गई है.
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही यूपी में उतरने लगे पोस्टर
उत्तर प्रदेश में चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद लखनऊ नगर निगम ने राजधानी में लगे होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. चुनाव आयोग ने आज यानी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे. इसके तहत 10 फरवरी से 7 मार्च तक वोटिंग होगी.
संसद भवन के 400 से ज्यादा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
संसद भवन में बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां 400 से ज्यादा स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर है. बताया जा रहा है 6-7 जनवरी को सभी का कोरोना टेस्ट हुआ था. देश में जिस तरह से कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है, वो वाकई चिंता की बात है. हर दिन के साथ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
दिल्ली में एक दिन में 20 हजार से ज्यादा लोग निकले कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. राजधानी में शनिवार को जहां कोरोना संक्रमण के 20,181 नए मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं 7 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में संक्रमण के मामलों में 3 हजार की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राहत भरी बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में 11869 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं. दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 48178 पर पहुंच गया है.
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लागू किया नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में कोरोना के विस्फोटक मामलों के बीच उद्धव सरकार सख्ती बरत रही है. राज्य सरकार ने रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है. ये नाइट कर्फ्यू 10 जनवरी से प्रभावी होगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान पांच से ज्यादा लोगों के एक साथ बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी. महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे. वहीं बाल काटने वाले सैलून और मॉल 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालित हो सकेंगे.
दुनियाभर में कुल मामले 30 करोड़ के पार, 34 देशों में टूटा वायरस का रिकॉर्ड
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अभी तक दुनियाभर के 30 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं. हाल ही में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट (B.1.1.529) अब विकराल रूप लेता जा रहा है. पूरी दुनिया में इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूरोप में 18 और अफ्रीका में 7 देशों सहित कुल 34 देशों ने सप्ताह में रिकॉर्ड संख्या में दैनिक कोविड-19 मामले दर्ज किए, जिसके पीछे का कारण तेजी से फैलने वाला ओमिक्रॉन वेरिएंट है.
आइसोलेशन में गए नेपाली प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा
नेपाल में सत्ताधारी गठबंधन के नेता पुष्प कमल दहल‘प्रचंड’ की जांच में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शनिवार को आइसोलेशन में चले गए. देउबा प्रचंड के संपर्क में आए थे. प्रधानमंत्री सचिवालय के अवर सचिव जनकराज भट्ट ने संवादाताओं से कहा कि रविवार को 75 वर्षीय देउबा की कोविड जांच की जाएगी. गुरुवार को प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान देउबा और प्रचंड एक दूसरे के संपर्क में आए थे.
ब्रिटेन में लोगों को नहीं लगेगी वैक्सीन की चौथी डोज
ब्रिटेन में लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन की चौथी डोज नहीं लगाने की सिफारिश की गई है. ब्रिटिश सरकार के सलाहकारों ने नर्सिंग होम में रहने वाले लोगों और 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की चौथी डोज नहीं देने की सिफारिश की है. उन्होंने डाटा का हवाला देते हुए कहा है कि वैक्सीन की तीसरी डोज अस्पताल में भर्ती होने से स्थायी सुरक्षा प्रदान करता है.
वेस्टइंडीज दौरे पर आयरलैंड के दो खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच शनिवार 8 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो गई. इस सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले आयरिश टीम में कोरोना संक्रमण की घुसपैठ हो गई, जिसके कारण टीम के दो अहम खिलाड़ी पहले वनडे मैच में नहीं खेल सके.
ये भी पढ़ें- संसद भवन के 400 से ज्यादा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, 6-7 जनवरी को हुआ था कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों का टेस्ट
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग दागी उम्मीदवारों को लेकर सख्त, कहा- पार्टियों को आपराधिक मामले वाले कैंडिडेट्स की बतानी होगी फुल डिटेल