
भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. एक हफ्ते पहले तक जहां कोविड-19 के रोजाना 6-7000 मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 33,750 पहुंच गया है. बढ़ते संक्रमण के मामलों ने देशभर की सरकारों की चिंता में खासा इजाफा किया है. कोविड-19 के दिल्ली और महाराष्ट्र से एक बार फिर रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. एक दिन में दिल्ली में कोरोना के 4099 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11,877 नए मामले दर्ज किए गए हैं.