
देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) का 11 जनवरी 1966 को ही निधन हुआ था. अपनी साफ सुथरी छवि और सादगी के लिए प्रसिद्ध लाल बहादुर शास्त्री ने प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद नौ जून 1964 को प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण किया था.
वो करीब 18 महीने तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके नेतृत्व में भारत ने 1965 की जंग में पाकिस्तान (Pakistan) को करारी शिकस्त दी. ताशकंद (Tashkent) में पाकिस्तान के राष्ट्रपति अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में रहस्यमय परिस्थितियों में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु हो गई.
देश और दुनिया में 8 जनवरी को दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा
1569 : इंग्लैंड में पहली लॉटरी की शुरुआत.
1613 : मुगल बादशाह जहांगीर ने ईस्ट इंडिया कंपनी को सूरत में फैक्टरी लगाने की इजाजत दी.
1922 : डायबिटीज के मरीजों को पहली बार इंसुलिन दी गई.
1942 : द्वितीय विश्वयुद्ध में जापान ने कुआलालंपुर पर अधिकार किया.
1954 : बाल मजदूरी के खिलाफ आवाज उठाने वाले नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी का जन्म.
1962 : पेरू के उत्तरी-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में पत्थरों और बर्फ की बड़ी-बड़ी चट्टानों के सरकने से कई गांव और शहर बर्फ और चट्टानों की तह के नीचे दब गए, जिसमें कम से कम दो हजार लोगों की मौत हो गई थी.
1966 : तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का ताशकंद में निधन. वो वहां पाकिस्तान के साथ शिखर बैठक में हिस्सा लेने गए थे.
1972 : बांग्लादेश को पूर्वी जर्मनी ने मान्यता प्रदान की.
1998 : अल्जीरिया की सरकार ने दो गांवों पर हुए हमलों के लिए, जिसमें 100 लोगों की हत्या कर दी गई थी. हमले के लिए इस्लामी चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया गया.
2001 : भारत और इंडोनिशया के बीच पहली बार रक्षा समझौता.
2021 : विरासत संरक्षण समिति ने भारत के नए संसद भवन के निर्माण को मंजूरी दी.
2021 : पोप फ्रांसिस ने गिरजाघर के नियमों में बदलाव कर महिलाओं को प्रार्थना के दौरान गोस्पेल पढ़ने समेत अन्य कार्य करने की अनुमति दी. हालांकि वो अभी भी पादरी नहीं बन सकतीं.
ये भी पढ़ें- India-China: भारत-चीन के बीच LAC पर तनाव बरकरार, 14वें दौर की सैन्य वार्ता में इस मुद्दे पर चर्चा की उम्मीद
ये भी पढ़ें- बर्फबारी के बीच भी सरहद पर डटे सैनिक का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- ना डिगे देश की शान इसलिए मुस्तैदी से खड़ा है जवान
(इनपुट- भाषा के साथ)