
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कर्नाटक (Karnataka) के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब (Hijab) पहनने को लेकर उठे विवाद की बुधवार को निंदा की है. साथ ही उन्होने आरोप लगाया कि बच्चों के मन में सांप्रदायिक जहर भरने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कर्नाटक में उपजे हिजाब विवाद और गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के खिलाफ कथित सोशल मीडिया अभियान से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की है.
विजयन ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे शैक्षणिक संस्थानों को धर्मनिरपेक्षता के फलने-फूलने का स्थान बनना चाहिए. इसके बजाय, बच्चों के मन में सांप्रदायिक जहर भरने का प्रयास किया जा रहा है. यह बहुत खतरनाक है’. उन्होंने कहा कि खान के खिलाफ कथित सांप्रदायिक हमला एक गंभीर मुद्दा है. मुख्यमंत्री ने लोगों से देश में धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया.
हिजाब को लेकर विवाद जारी
कर्नाटक में हिजाब VS भगवा को लेकर जबरदस्त बवाल जारी है. नौबत यहां तक पहुंच गई कि कर्नाटक के स्कूल कॉलेजों को तीन दिन के लिए बंद करना पड़ा. कुछ जगहों पर पत्थरबाजी की घटनाएं हुई. हिजाब और भगवा के नाम पर हिंसा भड़की. हालात काबू करने के लिए एक जिले में धारा 144 लगानी पड़ी. हाईकोर्ट ने भी इस मामले में सुनवाई की और कह दिया कि भावना से नहीं सिर्फ कानून से चलेंगे. इसी के हिसाब से फैसला लेंगे. संविधान हमारी भगवद गीता है.
हिजाब विवाद पर अनिल विज की प्रतिक्रिया
वहींं इस विवाद के बीच हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस हेडस्कार्फ (हिजाब) का कोई विरोध नहीं है. लेकिन विद्यालयों और महाविद्यालयों में पोशाक संबंधी नियमों का पालन अवश्य ही किया जाना चाहिए. भाजपा के वरिष्ठ नेता विज ने कहा, ‘यदि कोई छात्रा हिजाब पहनना चाहती है, तो उसपर हमें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन वे यदि विद्यालय और महाविद्यालय जाना चाहती हैं तो उन्हें उन संस्थानों के पोशाक नियमों का पालन करना ही चाहिए’. उन्होंने कहा, ‘यदि कोई उसका (पोशाक नियमों का) पालन नहीं करता है तो वह घर में रहे, कोई दिक्कत नहीं है’.
क्या होता है हिजाब
हिजाब नकाब से काफी अलग होता है. हिजाब का मतलब पर्दे से है. बताया जाता है कि कुरान में पर्दे का मतलब किसी कपड़े के पर्दे से नहीं बल्कि पुरुषों और महिलाओं के बीच के पर्दे से है. वहीं, हिजाब में बालों को पूरी तरह से ढकना होता है यानी हिजाब का मतलब सिर ढकने से है. हिजाब में महिलाएं सिर्फ बालों को ही ढकती हैं. किसी भी कपड़े से महिलाओं का सिर और गर्दन ढके होना ही असल में हिजाब कहा जाता है, लेकिन महिला का चेहरा दिखता रहता है.