
कर्नाटक (Karnataka) का हिजाब विवाद (Hijab Row) ने अब तूल पकड़ लिया है. आरोप लग रहे हैं कि इस पूरे विवाद के पीछे कोई संयोग नहीं पुराना प्रयोग है. इस पूरे विवाद के पीछे पीएफआई के स्टूडेंट विंग का हाथ है. इस बीच उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भी हिजाब विवाद का एक और मामला सामने आया है. यहां के एक प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने हिजाब पहनकर आने पर एक छात्रा को क्लास से बाहर निकाल दिया. वहीं कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस मामले पर बड़ी टिप्पणी की है. तीन जजों की बैठक ने सुनवाई के दौरान सोमवार तक छात्राओं के धार्मिक पोशाक पहनने पर पाबंदी लगा दी है. हाईकोर्ट ने कहा कि संवैधानिक तरीके से इस पूरे मसले के समाधान की जरूरत है. इस पूरे मामले की सोमवार को अगली सुनवाई होगी. देखें खास रिपोर्ट…