
देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में कई बार हम दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और हम उस खबर के बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे हर वो बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.
कुशीनगर में शादी कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरने से 10 की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. यहां, एक कुएं में कई महिलाएं और लड़कियां गिर गईं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 10 महिलाओं की डूब कर मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. इस घटना के बाद से ही इलाके में अफरा तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक एक शादी समारोह में हल्दी की रस्म के दौरान यह हादसा हुआ. कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया स्कूल टोला में एक शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. बुधवार को यहां हल्दी की रस्म चल रही थी. कुछ महिलाएं और लड़कियां एक कुएं के जाल पर खड़ी थीं. अचानक उनके वजन से जाल टूट गया और उस पर खड़ी सभी महिलाएं और लड़कियां कुएं में गिर गईं.
भूमध्यसागर के ऊपर अमेरिका और रूस के विमानों का हुआ आमना-सामना
रूस और यूक्रेन के तनातनी के बीच भूमध्यसागर के ऊपर अमेरिका और रूस के विमानों के आमने-सामने होने की खबर है. इस घटना की जानकारी रखने वाले अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत में भूमध्य सागर में कई रूसी सैन्य जेट के साथ अमेरिकी नौसेना के एक विमान का “बेहद करीबी” सामना हुआ था. सूत्रों ने यह विस्तार से नहीं बताया कि रूसी विमान अमेरिकी नौसेना पी -8 समुद्री गश्ती विमान के कितने करीब आया था, लेकिन रूसियों द्वारा युद्धाभ्यास को “असुरक्षित और गैर-पेशेवर” बताया गया.
गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का निधन
चार दशकों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी अब हमारे बीच नहीं हैं. भारत के डिस्को के किंग बप्पी लाहिड़ी का 69 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया. निधन की खबर सुनकर लोग अब भी ये यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या वाकई ऐसा हुआ है, लेकिन इस सच्चाई को भला कौन झुठला सकता है. पहले लता मंगेशकर और फिर बप्पी लाहिड़ी. दोनों के निधन में 10 दिनों का भी फासला नहीं है. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बीजेपी के समर्थन में वोट मांगने के लिए रवाना हुई अयोध्या के संतों की टोली
बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अयोध्या धाम के संतों की सैकड़ों सालों की मुराद पूरी हो गई. यही वजह है कि राम नगरी के संत बीजेपी को भरपूर समर्थन दे रहे हैं. संत समाज जनता से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहा है. इसके लिए अयोध्या से संतों की एक टोली यूपी के 251 विधानसभा सीटों पर निकली है. संत इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूमकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करेंगे. अयोध्या के संत अकेले नहीं गए हैं, वह अपने साथ राम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के चरण रज भी साथ लेकर निकले हैं, संतों हनुमानगढ़ी की महावीरी और रामलला का सैकड़ों किलो मुख्य प्रसाद लेकर अयोध्या से रवाना हुए हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने श्रीगुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में किया कीर्तन
माघी पूर्णिमा हर साल खास दिन के तौर पर ही मनाया जाता है, लेकिन साल 2022 की माघी पूर्णिमा का दिन कुछ ज्यादा ही खास रहा. सुबह से ही तीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. पहली तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के करोलबाग स्थित श्रीगुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर में शबद कीर्तन कर रही महिलाओं के साथ झांझ बजाते देखे गए. दूसरी तस्वीर काशी नगरी स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जन्मस्थली ‘सीर गोवर्धन’ से निकली जहां लंगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीन पर बैठकर प्रसाद ग्रहण कर रहे थे और तीसरी तस्वीर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की रही, जिसमें वह सुबह 4 बजे ही वाराणसी पहुंच रविदास मंदिर में मत्था टेका, कीर्तन में भाग लिया और संतों की वाणी सुनी.
ABG शिपयार्ड मामले में ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
देश के सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी के मामले में जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है. इस मामले में ईडी ने एबीजी शिपयार्ड के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है. सीबीआई पहले ही कंपनी और उसके अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है. ये मामला करीब 23 हजार करोड़ रुपये का है. जिसमें बैंकों के एक समूह के साथ धोखाधड़ी किये जाने का आरोप है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने अपनी करीब 100 सहयोगी कंपनियों में रकम को लगाया है जिसका पता लगाने के लिये जांच तेज गई है.
भारत ने टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराया
वनडे सीरीज के सफल सिलसिले को भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में भी जारी रखा है. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी अच्छा आगाज किया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार 16 फरवरी को खेले गए पहले टी20 में डेब्यू कर रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई समेत गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 157 रन के स्कोर पर रोक दिया. उसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की धमाकेदार शुरुआत से तैयार बुनियाद का फायदा उठाते हुए 19वें ओवर में जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लाने की कवायद तेज
यूक्रेन पर हमले की आशंका के बीच वहां फंसे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं. सूत्रों के अनुसार, यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने के लिए कीव (यूक्रेन की राजधानी) स्थित दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए. भारत सरकार इस समय यूक्रेन सरकार और उनके नागर विमानन प्राधिकरण से बात कर रही है. ताकि दोनों देशों के बीच ज्यादा से ज्यादा फ्लाइट्स का इंतजाम किया जा सके. विदेश मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने 24 घंटे तक चलने वाला हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
श्रीलंका में खत्म हो सकता है आतंकवाद विरोधी कानून
श्रीलंका के मानवाधिकार आयोग ने उस विवादास्पद आतंकवाद विरोधी कानून को पूरी तरह से खत्म करने का आह्वान किया है, जो पुलिस को बिना किसी मुकदमे के संदिग्धों को गिरफ्तार करने का अधिकार देता है. तमिल और मुस्लिम राजनीतिक दलों ने इस कानून को लेकर आपत्ति जताई थी और वह लंबे समय से इसका विरोध कर रहे हैं. उनके मुताबिक, यह मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है. इसके लिए लंबे वक्त से इसका खूब विरोध भी होता रहा है. जिसके चलते अब इसे खत्म किया जा सकता है.
उद्योगपति रतन टाटा को मिला असम का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को सर्वोच्च राज्य नागरिक पुरस्कार ‘असम बैभव’ प्रदान किया. बता दें कि 24 जनवरी को गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित आधिकारिक पुरस्कार समारोह में रतन टाटा व्यक्तिगत कारणों के चलते शामिल नहीं हो सके थे. मगर सरमा ने खुद मुंबई में उनके घर जाकर उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया. बता दें कि रतन टाटा ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को पत्र लिखकर असमर्थता जताई थी.
पीएम मोदी ने दुनिया को दिया सौर गठबंधन का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (TERI) के ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन’ में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पहले गुजरात में और अब राष्ट्रीय स्तर पर अपने 20 वर्षों के कार्यकाल के दौरान पर्यावरण और सतत विकास मेरे लिए प्रमुख फोकस क्षेत्र रहे हैं. उन्होंने कहा कि सफल जलवायु कार्यों के लिए भी पर्याप्त फाइनेंसिंग की जरूरत होती है. इसके लिए विकसित देशों को वित्त और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की जरूरत है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा, रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल, रिकवर, री-डिजाइन और री-मैन्युफैक्चरिंग भारत के सांस्कृतिक लोकाचार का हिस्सा रहा है.
हुबली से में हिजाब को लेकर छिड़ा विवाद
कर्नाटक के अलग अलग जिलों में हिजाब विवाद गहराता जा रहा है. इस वजह से कई स्कूल-कॉलेजों को बंद करना पड़ा है. ताजा मामला हुबली का है, जहां छात्रों के साथ हिजाब को लेकर हुए विवाद के बाद एक कॉलेज की छुट्टी कर दी गई है. दरअसल, हुबली में एसजेएमवी महिला कॉलेज में आज हिजाब को लेकर छुट्टी का ऐलान कर दिया गया. वहीं, इसके बाद हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंची छात्राओं ने अपनी नाराजगी जताई. कर्नाटक में बुधवार को कई प्री-यूनिवर्सिटी को फिर से खोला गया है.
इसे भी पढ़ें: UP: कुशीनगर में शादी के कार्यक्रम के दौरान कुएं में गिरीं लड़कियां और महिलाएं, 10 की डूबकर हुई मौत
इसे भी पढ़ें: Bappi Lahiri Last Rites: आज सुबह 10 बजे पार्ले श्मशान घाट पर होगा बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार