
देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में कई बार हम दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और हम उस खबर के बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे हर वो बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.
एबीजी शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ रुपए का चूना
सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई मुंबई में एबीजी शिपयार्ड से जुड़ी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी जहाज निर्माण और जहाज की मरम्मत का काम करती है. इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित है.
देशभर में ‘कॉमन ड्रेस कोड’ लागू करने की मांग
कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में देशभर के शैक्षणिक संस्थानों में कॉमन ड्रेस कोड लागू करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता का कहना है कि कॉमन ड्रेस कोड के लागू होने से हिंसा को काफी हद तक कम किया जा सकेगा. यही नहीं इस पहल से शिक्षा के वातावरण में भी कई पॉजिटिल चेंज देखने को मिलेंगे.
सुबह 6 से रात 10 बजे तक पार्टियां कर सकेंगी प्रचार
विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रचार के प्रावधानों में और ढील दे दी है. राजनीतिक दल और उम्मीदवार सभी मौजूदा निर्देशों का पालन करते हुए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक प्रचार कर सकते हैं. आयोग ने संबंधित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों (एसडीएमए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनावी राज्यों में पदयात्रा की भी अनुमति दे दी है.
देश में बेरोजगारी के चलते बढ़ीं आत्महत्याओं पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए बेरोजगार लोगों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया. यही नहीं उन्होंने बेरोजगारी से परेशान लोगों की ओर से आत्महत्या किए जाने के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए एक आर्टिकल भी शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि साल 2018 से लेकर साल 2020 के बीच बेरोजगारी और कर्ज की वजह से 25,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली.
मैनपुरी में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल के साथ अभद्रता
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल सीट सबसे वीआईपी सीटों में से है, लेकिन इसी सीट पर केंद्रीय कानून राज्यमंत्री और करहल से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल के साथ नुक्कड़ सभा के दौरान अभद्रता का वीडियो सामने आया है. नुक्कड़ सभा के दौरान कुछ युवक हल्ला मचाने लगे. इस दौरान जुबानी जंग गाली गलौज तक पहुंच गई, जो युवक मंत्री का विरोध कर रहे थे उन्होंने गालियां दीं. हालांकि इसके जवाब में मंत्री ने किसी भी तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं किया.
हिजाब इस्लाम का हिस्सा नहीं- आरिफ मोहम्मद खान
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को हिजाब विवाद को एक साजिश करार दिया और कहा कि ये पसंद का मामला नहीं है, बल्कि सवाल है कि क्या कोई व्यक्ति किसी संस्थान के नियमों, ड्रेस कोड का पालन करेगा या नहीं. कर्नाटक में मुद्दे पर छिड़े विवाद के संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि कृपया इसे विवाद के रूप में न लें, ये एक साजिश है. खान ने कहा कि मुस्लिम लड़कियां हर जगह बहुत अच्छा कर रही हैं और इसलिए उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है, उन्हें नीचे धकेलने की जरूरत नहीं है.
बुलंदशहर में निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर गिरने से बड़ा हादसा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के शिकारपुर में निर्माणाधीन लेंटर गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ है. लेंटर गिरने से 32 मजदूर दब गए. चार मजदूरों की हालत नाजुक है, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक ये हादसा शिकारपुर के मेरठ-बदायूं हाईवे पर सभासद जमशेद अली के निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ. हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम और तहसीलदार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकाला.
देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 50,407 नए मामले
भारत में एक दिन के अंदर कोरोनावायरस के 50,407 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 1,36,962 रिकवरी भी दर्ज की गई है. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 804 लोगों की मौत हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,981 हो गई है. इस समय देश में सक्रिय मामलों की संख्या 6,10,443 है, जो कुल मामलों का 1.43 प्रतिशत है. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.48 फीसदी है.
राहुल बजाज का 83 साल की उम्र में निधन
बजाज के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वो 83 साल के थे, वो कुछ समय से बीमार चल रहे थे. बजाज ऑटो के देश और दुनिया में पहचान दिलाने वाले राहुल बजाज को साल 2001 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था. उनका बजाज स्कूटर 80 के दशक में घर-घर की पहचान बन चुका था और टीवी और रेडियो में बजने वाला विज्ञापन हमारा बजाज उनके ब्रांड की पहचान बना जो आज तक जारी है.
आईपीएल नीलामी के पहले दिन गेंदबाजों और कीपर्स ने भरी तिजोरियां
भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन आईपीएल इतिहास में युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए. उन्हें 12 फरवरी को बेंगलुरु में आईपीएल 2022 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रुपए में फिर खरीदा. आईपीएल नीलामी में कई खिलाड़ियों पर टीमों ने मोटी बोली लगाई और इसमें तेज गेंदबाज और विकेटकीपर बल्लेबाज भी शामिल हैं. पिछले कुछ समय से अपनी गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा रहे दीपक चाहर में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखायी, लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें 14 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम से जोड़ने में सफल रहे.
बाइडेन ने पुतिन को यूक्रेन पर हमले की ‘भारी कीमत’ चुकाने की चेतावनी दी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन की सीमा पर एक लाख से ज्यादा सैनिकों के जमावड़े को हटाने को शनिवार को फिर से कहा और साथ ही रूस को चेतावनी दी कि अगर वो यूक्रेन पर हमला करता है तो अमेरिका और उसके सहयोगी दृढ़ता से जवाब देंगे और उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के कार्यालय व्हाइट हाउस ने ये जानकारी दी. जानकारी के अनुसार बाइडेन ने पुतिन से कहा कि आक्रमण का अंजाम व्यापक मानवीय पीड़ा होगी और रूस की छवि धूमिल होगी.
रूस ने हमले के दावे को बताया ‘उकसाने वाली अटकलें’
रूस से जारी तनाव के बीच यूक्रेन के लिए राहत की खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिनने यूक्रेन पर हमले के दावे को ‘उकसानेवाला अटकलेंट करार दिया है. उन्होंने ये बात अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों से कही.
ये भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों शक्ति कपूर नहीं हुए थे सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की अंत्येष्टि में शामिल?