
देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में कई बार हम दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और हम उस खबर के बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे हर वो बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रही.
बजट में डिजिटल यूनिवर्सिटी और 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिक्षा जगत, रोजगार, कौशल विकास और उद्यमिता प्रोत्साहन के लिए कई बड़ी एवं अहम घोषणाएं कीं. वित्त मंत्री ने बजट घोषणा में 60 लाख नई नौकरियां देने का वादा किया है. साथ ही वर्ल्ड क्लास डिजिटल यूनिवर्सिटी और पीएम ई-विद्या के तहत एक क्लास एक चैनल की योजना को अब 200 चैनल्स तक बढ़ाने का फैसला लिया है. शिक्षा बजट को लेकर हर साल की तरह इस साल भी काफी उम्मीदें थीं.
बजट में मनरेगा फंड में 25000 करोड़ रुपए की कटौती
बजट में केंद्र सरकार ने मनरेगा फंड में 25 हजार करोड़ रुपये की कटौती की है. निर्मला सीतारमण की ओर से पेश इस साल के बजट में मनरेगा के लिए 73 हजार करोड़ रुपए ही आवंटित किए गए हैं. पिछले वित्त वर्ष में मनरेगा के लिए 98 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे. ये मौजूदा वित्त वर्ष के लिए संशोधित आकलन से 25.51 प्रतिशत कम है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले साल के बजट में भी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम (मनरेगा) के लिए 73,000 करोड़ रुपए आवंटित किए थे. हालांकि बाद में काम की अधिक मांग के कारण इसे संशोधित कर 98 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया था.
RBI लॉन्च करेगा डिजिटल करंसी, नाम होगा Digital Rupee
आम बजट में वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि भारत में डिजिटल करंसी लॉन्च की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपना डिजिटल करंसी लॉन्च करेगा. बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रिजर्ब बैंक डिजिटल रूपी लॉन्च करेगा. डिजिटल रूपी 2022-23 वित्त वर्ष में ही लॉन्च किया जाएगा. डिजिटल करंसी से देश की अर्थव्यवस्था में वृद्धि होगी.
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1192 लोगों ने तोड़ा दम
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के नए मामलों में भारी कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में जहां 1,67,059 नए मामले सामने आए तो वहीं मौत के मामलों ने केंद्र सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1192 लोगों ने दम तोड़ दिया. लगातार चौथे दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी तो रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था.
केरल में पिछले 24 घंटों में 50 हजार से ज्यादा मामले
केरल में मंगलवार को कोरोना के 51,887 नए मामले सामने आए. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 60,77,556 हो गए. इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 42,154 मामले सामने आए थे. वहीं मंगलवार को कोविड से 1,205 मौत दर्ज की गई. इनमें से 24 मौत पिछले 24 घंटे में हुई और 118 मौत पिछले कुछ दिन में हुई थी, जिन्हें दस्तावेज प्राप्त होने में हुई देर के कारण दर्ज नहीं किया गया था.
करहल और जसवंतनगर में कांग्रेस का सपा को वॉकओवर
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अपने चरम पर है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट और शिवपाल सिंह यादव की जसवंतनगर सीट पर तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव ने सपा के टिकट पर नामांकन करा लिया है, लेकिन एक बड़े उलटफेर में कांग्रेस के किसी भी उम्मीदवार ने इन दोनों ही सीटों पर नामांकन नहीं कराया है. कांग्रेस की तरफ से सपा को ये वॉकओवर देने का फैसला अचानक दिया गया है.
सरोजनी नगर से स्वाति सिंह का टिकट कटा, राजेश्वर सिंह को बनाया कैंडिडेट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार को 17 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. योगी आदित्यनाथ सरकार में महिला कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह को सरोजनी नगर से टिकट नहीं मिला. उसी सीट से राजेश्वर सिंह को उतारा गया है. वहीं लखनऊ कैंट सीट से ब्रजेश पाठक पर पार्टी ने भरोसा जताया है. इसके अलावा पार्टी ने लखनऊ की लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व और लखनऊ मध्य सीट से भी पार्टी कैंडिडेट के नाम का ऐलान किया है.
चुनाव प्रचार करने लखनऊ पहुंचे कन्हैया कुमार पर युवक ने फेंकी स्याही
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के अंदर एक युव ने स्याही फेंक दी. इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में जमकर मारपीट हुई. कांग्रेस नेता मंगलवार को लखनऊ सेंट्रल की प्रत्याशी सदफ जफर के प्रचार में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ पहुंचे थे. इसी दौरान उन पर स्याही फेंकी गई. इससे पहले उन्होंने लखनऊ की गलियों में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे थे.
जनवरी में GST कलेक्शन 1.3 लाख करोड़ रुपए के पार
जनवरी 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1.3 लाख करोड़ रुपए के पार हो गया है. जनवरी में जीएसटी से होने वाली कमाई में जबर्दस्त उछाल आया है. जनवरी महीने में सरकार को जीएसटी से 1,38,394 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. सरकारी आंकड़े के मुताबिक पिछले साल जनवरी की तुलना में इस साल जनवरी में जीएसटी से 15 फीसदी ज्यादा है. जनवरी 2020 की तुलना में इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 30 जनवरी, 2022 तक दाखिल GSTR-3B रिटर्न की कुल संख्या 10.5 मिलियन है, जिसमें 3.6 मिलियन तिमाही रिटर्न शामिल हैं. अप्रैल 2021 के महीने में सबसे ज्यादा मासिक जीएसटी कलेक्शन 1.39 लाख करोड़ रुपए रहा है.
धनबाद में कोयला खदान ढही, 4 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
झारखंड के धनबाद जिले में खनन के दौरान तीन बंद कोयला खदान ढह गई. इस हादसे में चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई. कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अधिकारियों ने ये जानकारी दी. बचाव अभियान की निगरानी कर रहे धनबाद के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी ने कहा कि कोयला कंपनियों के बचाव दल ने निरसा थाना क्षेत्र में ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के गोपीनाथपुर ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से तीन महिलाओं और एक लड़की के शव बरामद किए हैं. अन्य लोगों की तलाश की जा रही है जो शायद फंसे हुए हैं. कापसरा में धंसी दो अन्य खदानों में भी दबे खनिक होने की आशंका है.
श्रीलंका ने शिकार करने के आरोप में भारत के 21 मछुआरों को किया गिरफ्तार
श्रीलंका की नौसेना ने मंगलवार को कहा कि उसने स्थानीय मछुआरों को अलर्ट किए जाने के बाद देश के क्षेत्रीय जल में कथित रूप से अवैध शिकार करने के आरोप में 21 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मछली पकड़ने के दो ट्रॉलर भी जब्त किए गए हैं. ये घटना तब हुई जब स्थानीय मछुआरे उत्तर में भारतीयों को मछली पकड़ने के लिए श्रीलंकाई जल में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक हफ्ते से अधिक समय से विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने अकेले कार चलाते वक्त मास्क लगाने के आदेश को बताया बेतुका, पूछा- ये अब तक मौजूद क्यों है
ये भी पढ़ें- एक्सपेरिमेंट नहीं अब वायुसेना में परमानेंट होंगी महिला फाइटर पायलट, रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला