
देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में हम कई बार दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और उनके बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे वो हर बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.
‘सीरियल ब्लास्ट के निशाने पर थे गुजरात के तत्कालीन सीएम’
अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामले (Ahmedabad Serial Blast) एक बड़ा खुलासा हुआ है. चीफ पब्लिक प्रोसिक्यूटर सुधीर ब्रह्मभट्ट ने कहा है कि एक आरोपी ने कबूल किया है कि गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस हमले के निशाने पर थे. उन्होंने कहा कि साल 2008 के अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को एक विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. आरोप तय करने के दौरान एक आरोपी ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान में कबूल किया है कि गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी इस हमले के निशाने पर थे.
थम गया तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार
पंजाब (Punjab) की सभी 117 विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में तीसरे चरण के मतदान के लिए शुक्रवार की शाम को चुनाव प्रचार (Election Campaign) समाप्त हो गया. राजनीतिक दलों ने 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को भी अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
कांग्रेस ने पंजाब के लिए जारी किया घोषणापत्र
पंजाब (Punjab) में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2022) से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) ने 13 वादों के साथ घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पंजाब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो सबसे बड़ा वादा है, वो सरकार बनते ही एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का है. इसके साथ ही पार्टी ने मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने का भी वादा किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र को जारी करते समय मंच पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, प्रभारी हरीश चौधरी और पवन खेड़ा मौजूद रहे.
अयोध्या में सपा प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमला
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के बीच अयोध्या (Ayodhya) जिले की गोसाईगंज (Gosainganj) सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी (Samajwadi Party Candidate) अभय सिंह के काफिले (Attack on Convoy of Abhay Singh) पर शुक्रवार को फायरिंग की खबर सामने आई. देर रात उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में ये फायरिंग और पथराव की घटना सामने आई है. अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट पर यूपी चुनाव के पांचवें चरण में चुनाव होना है. इस सीट से सपा ने पूर्व विधायक अभय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. अभय सिंह से मुकाबला के लिए बीजेपी ने आरती तिवारी को मैदान में उतारा है.
भारत और यूएई के रिश्ते हो रहे मजबूत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अबू धाबी (Abu Dhabi) के युवराज एवं यूएई के सशस्त्र बलों के उप सर्वोच्च कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed al Nahyan) के साथ आज डिजिटल माध्यम से हुई अहम बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहयान से कहा कोविड संकट के दौरान आपने यूएई में भारतीय नागरिकों का ख्याल रखा, उसके लिए मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा. दोनों देशों के लिए ये साल बेहद अहम है. आप यूएई की स्थापना का 50वां वर्ष मनाएंगे और हम अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाएंगे.
राम रहीम को फरलो दिए जाने पर हरियाणा सरकार को नोटिस
दुष्कर्म और हत्या के मामले में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को हाल ही में हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 21 दिन की फरलो (Furlough) दी है. वो हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद था. वहीं हरियाणा सरकार की ओर से दी गई फरलो को रद्द करने की मांग पर हाई कोर्ट (High Court) ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर दिया है.
देश की 80 फीसदी वयस्क आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज
कोरोनावायरस (Coronavirus) के खात्मे के लिए देश में दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान चलाया जा रहा है. अब तक कोविड-19 की वैक्सीन की 174 करोड़ से डोज लगाई जा चुकी हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत ने 80 फीसदी योग्य वयस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने सबको वैक्सीन और मुफ्त वैक्सीन की बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ देश 100 फीसदी टीकाकरण की तरफ तेज गति से बढ़ रहा है.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट
रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव की वजह से जारी अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों के सतर्क रूख से घरेलू शेयर बाजार आज ( Stock Market Today) लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए हैं. बाजार के जानकारों के मुताबिक विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार बिकवाली और दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों द्वारा अपनी नीतियों को सख्त करने के अनुमानों से बाजार पर असर पड़ा. आज बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख देखने को मिला और उतार-चढ़ाव के दौर में लगभग 700 अंक के दायरे में रहने के बाद सेंसेक्स (Sensex) कारोबार के अंत में 59.04 अंक या 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,832.97 पर बंद हुआ. इसी तरह, एनएसई निफ्टी (Nifty) 28.30 अंक या 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,276.30 पर बंद हुआ. हफ्ते के दौरान सेंसेक्स में 319 अंक और निफ्टी में 98 अंक की गिरावट देखने को मिली है.
भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे मैच में 8 रन से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली (52) और ऋषभ पंत (52) की बेहतरीन पारियों के बाद गेंदबाजों के दम पर वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को आठ रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. विंडीज की टीम काफी कोशिश के बाद तीन विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी. निकोलस पूरन (62) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 68) ने शानदार पारियां खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन ये दोनों काम को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके.
‘यूक्रेन की सीमा से पीछे नहीं हटा है रूस, अभी भी सैनिकों के साथ मौजूद है सेना’
अमेरिका (America) ने रूस (Russia) के यूक्रेन की सीमा (Ukraine) के पास से पीछे हटने के दावों को खारिज कर दिया है. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (Lloyd Austin) पोलैंड (Poland) की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यूक्रेन के आसपास के क्षेत्रों से रूस के वापस जाने की बात सही नहीं है. ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका नाटो (NATO) सहयोगियों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. दरअसल, रूस का कहना है कि उसने यूक्रेन की सीमा के पास से अपने सैनिकों की कुछ यूनिट को वापस बुलाया है. अब ये सैनिक अपने बंकरों में चले गए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी बनने पर आमादा है? चन्नी के बयान पर ताली नहीं, प्रियंका को माफी मांगनी चाहिए
ये भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: क्या उत्तर प्रदेश चुनाव को प्रभावित कर पाएगा हिजाब का मुद्दा?