इतिहास में 24 फरवरी की तारीख ‘एप्पल’ (Apple) के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) के जन्मदिन के रूप में दर्ज है. अपनी मिनी बस और दोस्त का कुछ सामान बेचकर एक गैराज में अपने दो दोस्तों के साथ कंपनी शुरू करने वाले जॉब्स ने कंप्यूटर (Computer) से लेकर मोबाइल फोन तक का निर्माण शुरू किया और इन दोनों उत्पाद को देखने का पूरी दुनिया का नजरिया बदलकर रख दिया. जॉब्स के बारे में एक खास बात यह है कि उन्होंने पोर्टलैंड, ओरेगोन में रीड कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 1974 में एक कंपनी में वीडियो गेम डिजाइनर के तौर पर नौकरी शुरू की और पैसा जमा करना शुरू किया, ताकि भारत जाकर बौद्ध धर्म के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें.
स्टीव का जन्म अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन फ्रांसिस्को शहर में हुआ था. 1976 में उन्होंने स्टीव वोजनियाक और रोज के साथ एप्पल कंपनी को स्थापित किया. इसके बाद उन्होंने मैकिनटोश कंप्यूटर का निर्माण किया, जिसकी वजह से उन्हें प्रसिद्धि प्राप्त हुई. धीरे-धीरे उन्होंने कंपनी में अन्य प्रोडक्ट्स का आविष्कार किया और कंपनी को सफलता की ऊंचाइयों तक ले कर गए. 5 अक्टूबर 2011 को 56 वर्ष की उम्र में ट्यूमर के कारण स्टीव की मृत्यु हो गई.
देश-दुनिया के इतिहास में 24 फरवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं
1483 : भारत के पहले मु्गल बादशाह बाबर का जन्म जिसका पूरा नाम जहीरूद्दीन मोहम्मद बाबर था.
1739 : ईरान के नादिर शाह की हमलावर फौजों ने भारत के मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की फौज को करनाल की लड़ाई में मात दी.
1942 : नाजी नेताओं के दुष्प्रचार का जवाब देने के लिए वॉयस ऑफ अमेरिका ने जर्मन में अपना पहला प्रसारण किया.
1948 : दक्षिण भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री, अन्नाद्रमुक की नेता और तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता का जन्म.
1961 : मद्रास की सरकार ने राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने का फैसला किया.
1981 : ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी का बकिंघम पैलेस की ओर से औपचारिक ऐलान किया गया. विवाह उसी साल 29 जुलाई को हुआ.
1983 : असम में तीन सप्ताह की जातीय और राजनीतिक हिंसा में 1300 से ज्यादा लोगों की मौत.
2002 : कनाडा ने पुरुषों की आइस हॉकी स्पर्धा में 50 वर्ष बाद पहला स्वर्ण पदक जीता. कनाडा को आइस हॉकी का जनक माना जाता है. देश की महिला टीम ने इससे तीन दिन पहले ही स्वर्ण पदक जीता था.
2013 : राउल कास्त्रो को दूसरे कार्यकाल के लिये क्यूबा का राष्ट्रपति चुना गया.
भाषा से इनपुट
इसे भी पढ़ें: Apple के को- फाउंडर स्टीव जॉब्स के पहले नौकरी ऐप्लिकेशन की इतने करोड़ में हुई नीलामी, 1973 में खोजनी पड़ी थी नौकरी
इसे भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स ने किया था इस अनोखे एपल कंप्यूटर का निर्माण, खरीदार देने को तैयार हैं 10,93,60,275 रुपए