पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) गुरुवार को दोपहर 1 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी से मुलाकात से पहले सीएम मान ने बुधवार को प्रोटोकॉल के तहत कोरोना टेस्ट कराया. भगवंत मान की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कल राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली में पीएम मोदी से उनकी मुलाकात होगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात के दौरान भगवंत मान प्रधानमंत्री के सामने राज्य के कुछ अहम मुद्दे उठा सकते हैं. मान ने ट्वीट कर कहा था, ‘पंजाब के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद मैंने प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने और पंजाब से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए वक्त मांगा है.’
बता दें कि भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में 16 मार्च को हजारों लोगों की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. प्रधानमंत्री ने मान को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी थी. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीट पर जीत मिली है.
25 हजार रिक्तियों को भरने की मंजूरी
सीएम बनने के बाद भगवंत मान लगातार एक से एक फैसले ले रहे हैं. भगवंत मान ने बीते शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में किये गए पहले निर्णय के तहत पुलिस विभाग में 10,000 सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने को मंजूरी दी थी. मान ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक वीडियो संदेश में इस निर्णय की घोषणा की. उन्होंने कहा था कि इन नौकरियों के लिए विज्ञापन और अधिसूचना की प्रक्रिया एक महीने के भीतर शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा था, ‘आने वाले दिनों में, हम अपनी बाकी गारंटी (चुनावी वादों) को भी पूरा करेंगे.’
संविदा पर काम करने वाले 35 हजार कर्मचारी होंगे परमानेंट
इसके बाद सीएम भगवंत मान ने मंगलवार को ग्रुप सी और ग्रुप डी के करीब 35 हजार अस्थायी कर्मचारियों को परमानेंट नौकरी देने की घोषणा की. मान ने कहा कि राज्य में ग्रुप सी और ग्रुप डी में काम कर रहे 35 हजार कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा. सीएम मान ने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि अगले विधानसभा सत्र से पहले तक इस बिल का ड्राफ्ट बनाया जाए और उन्हें इसे सौंपा जाए.
भगवंत मान ने जारी किया भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को भ्रष्टाचार-रोधी हेल्पलाइन नंबर जारी किया, जहां लोग रिश्वत मांगने वाले और अन्य कदाचार में संलिप्त सरकारी कर्मचारियों से संबंधित वीडियो साझा कर सकते हैं. मान ने शहीद दिवस के अवसर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किया और इसे ”एंटी करप्शन एक्शन लाइन” करार दिया. मान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”मैंने आपसे वादा किया था कि 23 मार्च को एक फोन नंबर जारी करूंगा, जो ‘एंटी करप्शन एक्शन लाइन’ कहलाएगा. यह नंबर है- 9501200200. उन्होंने जनता से कहा कि कोई भी अगर रिश्वत मांगता है, तो उसका वीडियो इस नंबर पर भेजें.
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया. मुख्यमंत्री ने गृह और न्याय विभागों को अपने पास ही रखा है, जबकि हरपाल सिंह चीमा को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. मान के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शनिवार को दस मंत्रियों को शामिल किया गया. मान ने सतर्कता, कार्मिक, आवास एवं शहरी विकास, उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि एवं किसान कल्याण, बागवानी, संसदीय कार्य, रोजगार सृजन एवं प्रशिक्षण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा और सूचना एवं जनसंपर्क सहित 27 विभागों को अपने पास रखा.
ये भी पढ़ें-