देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona Update) के 1,225 नए मामले सामने आए और 1,594 लोग डिस्चार्ज हुए. 28 लोगों की मौत के बाद मौतों का कुल आंकड़ा 5,21,129 हो गया है. वहीं देश में 14,307 एक्टिव (Active Case In India) केस हैं. रिकवरी की अगर बात की जाए तो कुल 4,24,89,004 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.वहीं 1,225 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 4,30,24,440 हो गई है. कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) मिशन के तहत पिछले 24 घंटे में 22,27,307 वैक्सीनेशन लगाई गई है. अब तक कुल 1,84,06,55,005 वैक्सीनेशन की डोज लगाई जा चुकी हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले कुल संक्रमणों का 0.03 प्रतिशत हैं, राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है. जबकि मामले की मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई.वहीं कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. कल कोरोना के 1, 233 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई थी. वहीं कल देश में 14,704 केस थे. मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने 31 मार्च से तमाम तरह के कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. हालांकि फेस मास्क और दो गज की दूरी का नियम अभी बरकरार रहेगा और लोगों को फेसमास्क लगाना अनिवार्य रहेगा. गृह मंत्रालय ने करीब दो साल बाद, 31 मार्च से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है.
दिल्ली में कितने आए कोरोना केस
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस (Delhi Covid19 update) के मामलों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में आज बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 123 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान एक मरीज की जान भी चली गई.स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना की 0.50 प्रतिशत की सकारात्मकता दर दर्ज की गई. 123 ताजा मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,64,857 हो गई. इसमें कहा गया है कि मरने वालों की संख्या 26,151 है.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन होगा जरूरी
केन्द्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को भेजे पत्र में हाल ही में कहा कि पिछले 24 महीनों में, वैश्विक महामारी के प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं, जैसे बीमारी का पता लगाने, निगरानी, संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों का पता लगाने, उपचार, टीकाकरण, अस्पताल के बुनियादी ढांचे के विकास आदि के संबंध में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए. उन्होंने कहा कि साथ ही, अब आम जनता भी कोविड-19 से निपटने के लिए आवश्यक उचित व्यवहार को लेकर काफी जागरूक हैं.