यूक्रेन (Ukraine) से भारतीयों की वापसी के लिए चलाए गए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) की सदस्य रहीं 24 वर्षीय पायलट महाश्वेता चक्रवर्ती (Mahasweta Chakraborty) की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने इस ऑरपेशन से जुड़ी बातों को मीडिया से साझा किया. उन्होंने बताया कि मैं मार्च के पहले सप्ताह के दौरान ऑपरेशन गंगा का हिस्सा थी. हम यूक्रेन-रूस युद्ध के दौरान यूक्रेन की सीमा से करीब 800 भारतीय छात्रों को भारत वापस लाए. वहीं उन्होंने बताया कि मैं COVID-19 के शुरुआती चरण के दौरान वंदे भारत अभियान से जुड़ी थी. हमने विभिन्न देशों से ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य चिकित्सा उपकरण लाए. मैं भारत में इन दोनों मिशनों का हिस्सा बनकर बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रही हूं.
यूक्रेन-रूस जंग के बीच एक समय ऐसा था, जब लग रहा था कि वहां पर फंसे हजारों भारतीय छात्रों का क्या होगा. ऐसे में भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया और युद्धग्रस्त क्षेत्र से भारतीय छात्रों को एयरलिफ्ट कराया. इस विशेष ऑपरेशन को अंजाम देने में सरकार के साथ ही साथ साहसिक भारतीय पायलटों का भी काफी योगदान है. इन्हीं पायलटों में से एक हैं, महाश्वेता चक्रवर्ती. महाश्वेता ने साहस, जज्बे और सूझबूझ से न सिर्फ युद्धग्रस्त क्षेत्र में विमान को लैंड कराया, बल्कि वहां से 800 जिंदगियों को भी बचाने में कामयाब रहीं. पोलैंड-हंगरी सीमा से महश्वेता ने उड़ान भरकर 800 भारतीयों को सुरक्षित वापस अपने घर पहुंचाया.
Kolkata | Mahasweta Chakraborty a 24-year-old Pilot and a member of Operation Ganga
“I was a part of Operation Ganga during the first week of March. We brought back around 800 Indian students from the Ukrainian border to India during the ongoing Ukraine – Russia War” she said pic.twitter.com/hKLkPfyfF6
— ANI (@ANI) March 14, 2022
महाश्वेता की भाजपा ने की तारीफ
महाश्वेता कोलकाता की रहने वाली हैं. उनके इस हिम्मत भरे काम की भाजपा ने तारीफ की है. भाजपा ने ट्वीट कर महाश्वेता की तारीफ की है. इस ट्वीट में कहा गया कि “कोलकाता की 24 वर्षीय पायलट महाश्वेता चक्रमर्ती ने पोलैंड-हंगरी सीमा से 800 से अधिक भारतीयों को बचाया. उनके लिए बहुत-बहुत सम्मान.” भाजपा की ओर से उनकी तस्वीरें भी साझा की गई हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियंका शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा कि “महाश्वेता बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की प्रमुख की बेटी हैं. वह तनुजा चक्रवर्ती की बेटी हैं.”
यूक्रेन से 22,500 भारतीयों की हुई वापसी
रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला बोला था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच जंग जारी है. जिस समय यह जंग शुरू हुई तब वहां भारत में हजारों नागरिक फंसे हुए थे. इन भारतीयों को निकालने के लिए सरकार की ओर से ऑपरेशन गंगा शुरू किया गया. इस ऑपरेशन के तहत वायु सेना के विमानों को भी पोलैंड, हंगरी, रोमानिया भेजकर भारतीयों को निकाला गया. यूक्रेन में फंसे 22,500 भारतीयों की अब तक सकुशल वतन वापसी हुई है.
इसे भी पढे़ं: Russia Ukraine War: ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन से भारतीयों को किया जा रहा एयरलिफ्ट, सहायता के लिए बनाया गया ट्विटर हैंडल
इसे भी पढे़ं: VIDEO: ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत छात्रों का एक और जत्था लौटा भारत, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अंदाज में किया स्वागत