
उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections 2022) का परिणाम आने से पहले ही कांग्रेस (Congress) सक्रिय हो गई है. उसने चुनाव वाले सभी 5 राज्यों में ऑब्जर्वर भेजने का ऐलान किया है और सभी ऑब्जर्वर के आज पहुंचने की संभावना है. वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और कर्नाटक कांग्रेस इकाई के प्रमुख डीके शिवकुमार गोवा जाएंगे, जबकि अजय माकन और पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी पंजाब जाएंगे. कई ‘एग्जिट पोल’ (Exit Poll result 2022) में उत्तर प्रदेश में भाजपा और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का सोमवार को अनुमान जताया गया, जबकि उत्तराखंड और गोवा में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना जताई गई है.
TV9 Bharatvarsh/Polstrat के एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सत्ता एक बार फिर लौटती दिखाई दे रही है. हालांकि सपा भी उसे कांटे की टक्कर देगी. सपा के दूसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी तीसरे व कांग्रेस के चौथे नंबर पर रहने का अनुमान लगाया गया है. TV9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में बीजेपी को यूपी में 211 से 225, सपा को 146 से 160, बीएसपी को 14 से 24 और कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
पिछली बार के मुकाबले बीजेपी को यूपी में कम सीटें मिलने के आसार
हालांकि, पिछली बार के मुकाबले इस बार बीजेपी को कम सीटें मिलते हुए दिख रही है, जबकि सपा की सीटों में इजाफा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में 403 सीटें हैं और बहुमत के लिए 202 सीटों की जरूरत है. ज्यादातर ‘एग्जिट पोल’ में पंजाब में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप की जीत का अनुमान लगाया है. इंडिया टुडे के ‘एक्जिट पोल’ में 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में आप को 76-90 सीट पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है. कुछ एग्जिट पोल में पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा का भी अनुमान लगाया है, जो एकमात्र चुनावी राज्य है जहां कांग्रेस सत्ता में है, जबकि आप को स्पष्ट बढ़त मिलने की संभावना जताई है. अधिकतर एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में दूसरा स्थान मिलने का अनुमान जताया गया है.
गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना
उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए अलग-अलग एग्जिट पोल में विधान सभा चुनाव में जीत का अनुमान व्यक्त किया गया है. कुछ एग्जिट पोल में गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की संभावना जताई गई है, जबकि मणिपुर में भाजपा को प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. साठ सदस्यीय मणिपुर विधानसभा के चुनावों में ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को स्पष्ट बढ़त दी गई है, जिसमें कांग्रेस को दूसरे स्थान पर रखा गया है. भाजपा पांच में से चार राज्यों में सत्ता में है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Punjab Election Exit Poll Result 2022: दिल्ली के बाद पंजाब में AAP की बल्ले-बल्ले! सिखों ने दिया बंपर वोट, माझा में सबसे अधिक सीटें