
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले सोमवार को TV9 Bharatvarsh/Polstrat आपके लिए एग्जिट पोल लेकर आया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. वहीं उत्तराखंड में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुकाबला देखा जा रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी के सत्ता में आने के अनुमान लगाए जा रहे हैं, लेकिन उसे 100 सीटों का घटा होते देखा जा सकता है. बीजेपी को सपा अच्छी टक्कर देती दिख रही है.