News Bulletin: बेनतीजा रही कई घंटे चली रूस-यूक्रेन के बीच पहले दौर की वार्ता, UN महासचिव ने कहा हर हाल में बंद हो युद्ध… पढ़ें 24 घंटे की बड़ी खबरें

SHARE:

Daily News Bulletin

देश और दुनिया में हर दिन कई बड़ी घटनाएं घटती हैं. खबरों की आपाधापी में कई बार हम दिनभर की बड़ी खबरों को मिस कर जाते हैं और हम उस खबर के बारे में नहीं जान पाते. न्यूज बुलेटिन (News Bulletin) में हम आपको बताएंगे हर वो बड़ी खबर, जो पिछले 24 घंटे में टीवी से लेकर वेबसाइट्स और सोशल मीडिया में छाई रहीं.

हर हाल में बंद होना चाहिए रूस और यूक्रेन युद्ध- UN महासचिव

यूक्रेन-रूस संकट को लेकर यूएनजीए ने अपने 11वें आपातकालीन विशेष सत्र में कहा कि हम सभी पक्षों द्वारा तत्काल युद्धविराम का आह्वान करते हैं. संयम बरतें और बातचीत शुरू करें. साथ ही कहा कि कूटनीति और संवाद कायम रहना चाहिए. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने कहा कि मानवीय सहायता महत्वपूर्ण है, ये कोई समाधान नहीं है. एकमात्र समाधान शांति के माध्यम से है. मैंने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वासन दिया है कि संयुक्त राष्ट्र सहायता करना जारी रखेगा, उन्हें नहीं छोड़ेगा. यूक्रेन में युद्ध हर हाल में बंद होना चाहिए.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

‘जल्द युद्ध खत्म करना चाहता है रूस, यूक्रेन पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं’

यूक्रेन (Ukraine) में जारी रूसी हमले के बीच संयुक्त राष्ट्र (UN) में रूस के राजदूत ने कहा है कि रूस (Russia) का यूक्रेन पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है. इसी के साथ उन्होंने कहा है कि रूसी संघ ने इस दुश्मनी को शुरू नहीं किया है. रूस इस युद्ध को खत्म करना चाहता है. रूसी राजदूत का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब पुतिन के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने के आदेश ने यूक्रेन को लेकर तनाव बढ़ा दिया है. अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों ने कहा कि वो यूक्रेन को अधिक स्टिंगर मिसाइल और लड़ाकू विमानों समेत हथियारों की आपूर्ति बढ़ा रहे हैं.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

बेनतीजा रही कई घंटे चली रूस-यूक्रेन के बीच पहले दौर की वार्ता

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच चल रही जंग को रोकने के लिए दोनों मुल्कों के बीच बेलारूस (Belarus) में हुई वार्ता कई घंटे तक चली, हालांकि इसके बावजूद कोई निश्चित फैसले तक नहीं पहुंची. रिपोर्ट्स के मुताबिक बातचीत में यूक्रेन ने क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे देश से रूसी सेना के वापस जाने की मांग रखी है. पहले दौर की वार्ता के बाद दूसरे दौर की वार्ता भी जल्द होने की बात की जा रही है. इससे पहले दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल परामर्श के लिए कीव और मोस्को लौटेंगे. दूसरे दौर की वार्ता पोलिश बेलारूस के बॉर्डर पर होगी.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

‘राष्ट्रपति पुतिन कभी भी कर सकते हैं न्यूक्लियर अटैक’

रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष का आज पांचवां दिन है. दोनों देशों के बीच की जंब कब खत्म होगी, इसकी फिलहाल कोई गारंटी नहीं है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये है कि यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की पूर्व प्रवक्ता यूलिया मंडेल (Yulia Mendel) ने टीवी9 भारतवर्ष से बातचीत में कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) कभी भी न्यूक्लियर बम का हमला कर सकते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि यूक्रेन ही नहीं दूसरे देश पर भी एटमी हमला हो सकता है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन के खार्किव में मिसाइल हमले में दर्जनों लोगों की मौत और सैकड़ों घायल

यूक्रेन (Ukraine) के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव (Kharkiv) पर रूसी मिसाइल हमले (Russia Missile Attack) की वजह से दर्जनों यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं. इस हमले में सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. खार्किव में एक अपार्टमेंट ब्लॉक पर रूसी ग्रैड मिसाइल से हमला किया गया. फेसबुक पर एक पोस्ट यूक्रेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता एंटोन गेराशचेंको ने कहा कि खार्किव हाल ही में बड़े पैमाने पर ग्रैड रॉकेट हमले की चपेट में आया है. इस हमले में दर्जनों लोग मारे गए और शायद सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

कीव में सीरियल धमाकों की गूंज

लगातार पांचवें दिन यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. रूस (Russia) ने सोमवार को यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में कई जगह बड़े धमाके किए हैं. धमाकों के बाद लोग बंकर की तरफ भाग रहे हैं. कीव के ब्रोवैरी सोलेमैंका में ये धमाके हुए हैं. यूक्रेन के तमाम शहरों और सैन्य ठिकानों पर हमला करने के बाद रूस की सेना (Russian Army) राजधानी कीव को निशाना बनाती हुई, उसपर कब्जे की कोशिश में है. रूस की आक्रामकता के विरोध में दुनियाभर के देश उसपर प्रतिबंध लगा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने भी रूस की कड़े शब्दों में निंदा की है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत चल रहे प्रयासों की पीएम मोदी ने की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) पर एक और उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने बैठक के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा के तहत चल रहे प्रयासों की समीक्षा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (MEA spokesperson) अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों में उनके विशेष दूतों के रूप में चार वरिष्ठ मंत्रियों की यात्रा निकासी प्रयासों को सक्रिय करेगी. ये इस बात को दर्शाता है कि सरकार इस मामले को कितनी प्राथमिकता देती है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन के नागरिकों को ब्रिटेन ने वीजा देने का किया ऐलान

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris johnson) ने यूक्रेन के नागरिकों के रिश्तेदारों को ब्रिटेन (Britain) का वीजा (Visa) देने की पेशकश की है. जॉनसन ने घोषणा की है कि रूसी आक्रमण के बाद देश छोड़ रहे यूक्रेन के ऐसे लोग ब्रिटेन में आ सकते हैं, जिनके परिवार के सदस्य पहले से ही ब्रिटेन में बसे हुए हैं. डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि इससे उन हजारों लोगों को लाभ होगा जो इस समय अपने भविष्य के बारे में विकल्प तलाश रहे हैं.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

यूक्रेन में अब तक 14 बच्चों समेत 352 नागर‍िकों की हुई मौत

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine Crisis) को चार द‍िन हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध और बातचीत के जरिए रूस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि वह तत्काल सैन्य कार्रवाई रोक दे, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. इस बीच यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय (Ukraine Interior Ministry) ने कहा है कि रूस के हमलों में यूक्रेन के 352 नागरिक (Civilians) मारे गए हैं. इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं अब तक 116 बच्चों समेत 1684 लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि मंत्रालय ने युद्ध में कितने सैनिक मारे गए, ये जानकारी नहीं दी. मंत्रालय के मुताबिक यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेने वाले लोगों की संख्या 3 लाख 86 हजार हो गई है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

182 लोगों को लेकर रोमानिया से दिल्ली के लिए विमान रवाना

यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच युद्ध पांचवें दिन भी जारी है. यूक्रेन में कई हजारों भारतीय अब भी फंसे हुए हैं, जिन्हें वतन वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाया जा रहा है. सोमवार को ऑपरेशन के तहत 182 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान का सातवां खेप बुखारेस्ट, रोमानिया से दिल्ली के लिए रवाना हो गया है. 24 फरवरी को भी एयर इंडिया की फ्लाइट 182 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची थी. वहीं मंगलवार को भी यूक्रेन और रूस के बीच तनाव को देखते हुए एअर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से करीब 240 भारतीयों को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा था.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर 

बैंक ऑफ रूस ने इंट्रेस्ट रेट में की 100 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी

बैंक ऑफ रूस (Bank of Russia) ने अपने देश पर लगाए गए तमाम आर्थिक प्रतिबंधों के बीच इंट्रेस्ट रेट में 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी की है. यूरोप और अमेरिका की तरफ से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों को मद्देनजर उसने महत्वपूर्ण ब्याज दरों को 9.5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया है. ये दो दशक का उच्चतम स्तर है. इसके अलावा रसियन सेंट्रल बैंक ने विदेशी निवेशकों और ब्रोकरेज हाउस को रसियन सिक्यॉरिटीज बेचने से रोक दिया है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 177.67 करोड़ के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने कहा है कि भारत में दी जाने वाली कोविड-19 (COVID-19) के टीके की कुल खुराक सोमवार को 177.67 करोड़ को पार कर गई. सोमवार शाम 7 बजे तक 15 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine) का डोज दिया गया है. हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 और उससे अधिक उम्र के लोगों को 2 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज दिए गए हैं.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

अमूल के दूध की कीमत में प्रति लीटर 2 रुपए का इजाफा

अमूल (Amul) का दूध खरीदना (Milk Prices) महंगा हो गया है. अमूल ने देश भर में कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि बढ़ी हुई कीमतें (Price Hike) 1 मार्च 2022 से लागू होंगी. कंपनी ने बयान में आगे कहा कि गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर, अमूल ताजा की कीमत 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर और अमूल शक्ति की कीमत 27 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

‘काचा बादाम’ गाकर मशहूर हुए भुबन बड्याकर सड़क हादसे में घायल

सोशल मीडिया पर एक गाने ‘काचा बादाम’ (Kacha Badam Song) गाकर सुर्खियों में आए (West Bengal) के भुबन बड्याकर सोमवार रात सड़क हादसे का शिकार हो गए है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भुबन एक सेकेंड हैंड गाड़ी चलाना सीख रहे थे, इस दौरान उनका एक्सीडेंट हो गया. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह चोटें आई हैं, उन्हें पश्चिम बंगाल के बीरभूम स्थित सरे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

FIFA और UEFA ने रूस की फुटबॉल टीम को किया सस्पेंड

यूक्रेन पर हमला करना रूस को बहुत भारी पड़ने लगा है. खासतौर पर रूस के खिलाड़ियों, अधिकारियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. IOC के बाद अब FIFA और UEFA ने भी रूस की फुटबॉल टीमों, उसके खिलाड़ियों, अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. अगले आदेश तक अब रूस की फुटबॉल टीम ना तो वर्ल्ड कब क्वालिफायर में खेल पाएगी और ना ही उसके क्लब UEFA की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले पाएंगे.

क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- Russia-Ukrain War: कीव में सीरियल धमाकों की गूंज, शहर में बजने लगे सायरन- बचने के लिए बंकरों की तरफ भागे लोग

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War: पुतिन की एटमी धमकी पर अमेरिका का पलटवार, जो बाइडेन ने हाई अलर्ट पर रखा न्यूक्लियर वेपन

यह भी पढ़ें

[ट्रेंडिंग]_$type=ticker$count=9$cols=4$cate=0$color=#0096a9

निष्पक्ष मत को फेसबुक पर लाइक करे


Name

General knowledge,1,Madhya Pradesh,740,National News,2678,राष्ट्रीय समाचार,2678,
ltr
item
News Bulletin: बेनतीजा रही कई घंटे चली रूस-यूक्रेन के बीच पहले दौर की वार्ता, UN महासचिव ने कहा हर हाल में बंद हो युद्ध… पढ़ें 24 घंटे की बड़ी खबरें
News Bulletin: बेनतीजा रही कई घंटे चली रूस-यूक्रेन के बीच पहले दौर की वार्ता, UN महासचिव ने कहा हर हाल में बंद हो युद्ध… पढ़ें 24 घंटे की बड़ी खबरें
https://images.tv9hindi.com/wp-content/uploads/2022/03/Daily-News-Bulletin-1024x576.jpg
Madhya Pradesh News in Hindi
https://www.nishpakshmat.page/2022/03/news-bulletin-un-24.html
https://www.nishpakshmat.page/
https://www.nishpakshmat.page/
https://www.nishpakshmat.page/2022/03/news-bulletin-un-24.html
true
6650069552400265689
UTF-8
Loaded All Posts Not found any posts सभी देखें आगे पढ़े Reply Cancel reply Delete By Home PAGES POSTS View All RECOMMENDED FOR YOU TAGS ARCHIVE SEARCH ALL POSTS Not found any post match with your request Back Home Sunday Monday Tuesday Wednesday Thursday Friday Saturday Sun Mon Tue Wed Thu Fri Sat January February March April May June July August September October November December Jan Feb Mar Apr May Jun Jul Aug Sep Oct Nov Dec just now 1 minute ago $$1$$ minutes ago 1 hour ago $$1$$ hours ago Yesterday $$1$$ days ago $$1$$ weeks ago more than 5 weeks ago Followers Follow THIS PREMIUM CONTENT IS LOCKED STEP 1: Share to a social network STEP 2: Click the link on your social network Copy All Code Select All Code All codes were copied to your clipboard Can not copy the codes / texts, please press [CTRL]+[C] (or CMD+C with Mac) to copy Table of Content