
Parliament budget 2022 session live updates: बजट सत्र का दूसरा चरण जारी है. संसद के दोनों सदनों (Rajya Sabha and Lok Sabha) की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी. बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी को शुरू हुआ जो 11 फरवरी को खत्म हो गया था. कोरोना संकट को देखते हुए इस बार बजट सत्र को दो चरणों में आयोजित किया गया. इस सत्र के दौरान स्थायी समितियां मंत्रालयों/विभागों की अनुदान मांगों की जांच करेंगी और उस पर रिपोर्ट तैयार करेंगी. दूसरे चरण में सत्र में 19 बैठकें होंगी. लोकसभा में कल सोमवार को कई सांसदों ने केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश को लेकर हर सांसद को दिए गए 10-10 सीटों के कोटे के मुद्दे को उठाया. उनकी मांग की थी कि कोटे की संख्या को बढ़ाई जाए या फिर इसे खत्म कर दिया जाए.