UN में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti) ने कहा कि रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच तुरंत युद्ध रुकना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत सीजफायर (संघर्ष विराम) की मांग का समर्थन करता है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी हो. वहीं रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच यूएनजी (UNGA) में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास हो गया. रूस के खिलाफ 141 वोट पड़े जबकि समर्थन में केवल 5 वोट पड़े. 35 देशों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने यूक्रेन के पक्ष में प्रस्ताव पास किया और इस प्रस्ताव में रूसी हमले की निंदा की गई है. रूस के खिलाफ प्रस्ताव में भारत ने दूरी बनाया.
UNSC के बाद UNGA में भी भारत ने अनुपस्थित रहकर प्रस्ताव से खुद को अलग रखा. रूस के पक्ष में खुद रूस के अलावा बेलारूस, सीरिया, उत्तर कोरिया (डीपीआरके), इरिट्रिया ने मतदान किया. भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भी रूस के खिलाफ प्रस्ताव से दूरी बनाई थी. भारत ने न तो इसके पक्ष में वोट किया न ही इसका विरोध किया था. उस समय भारत के स्थाई प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने सुरक्षा परिषद में कहा था कि यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम से भारत बेहद परेशान है. भारत चाहता है कि हिंसा को जल्द से जल्द समाप्त किया जाए.
महासभा में 193 देशों ने लिया भाग
बता दें कि 193 सदस्यीय महासभा ने यूक्रेन की संप्रभुता, स्वतंत्रता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि करने के लिए मतदान किया और यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामकता की कड़े शब्दों में निंदा की. प्रस्ताव के महासभा में पारित होने के लिए दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है. प्रस्ताव में परमाणु बलों को मुस्तैद करने के रूस की ओर से लिए गए युद्ध के फैसले की भी निंदा की गई. संयुक्त राष्ट्र महासभा में बेलारूस की भागीदारी की भी निंदा की गई. प्रस्ताव में राजनीतिक वार्ता, मध्यस्थता और अन्य शांतिपूर्ण तरीकों से रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष के तत्काल शांतिपूर्ण समाधान का आग्रह किया गया है.
यूक्रेन के ईयू में शामिल होने पर लगी मुहर
आपको बता दें कि यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता देने के लिए मंगलवार को यूरोपीय संसद में वोटिंग की गई थी. इस दौरान यूक्रेन के पक्ष में 637 वोट पड़े थे, जबकि 13 वोट उसके विरोध में पड़े थे. वहीं, 26 प्रतिनिधि वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहे. इस तरह यूक्रेन की यूरोपियन यूनियन में एंट्री पर मुहर लग गई है. ये वोटिंग पूरी तरह से एकतरफा रही. यूक्रेन लगातार ईयू से यूरोपियन यूनियम में यूक्रेन को शामिल करने की मांग कर रहा था. यूक्रेन ने कहा थी ईयू में शामिल होने के लिए यूक्रेन डिजर्व करता है.
टीवी 9 भारतवर्ष काफी समय से जो कह रहा था, आखिर वही हुआ. यूक्रेन की लड़ाई वर्ल्ड वॉर की तरफ आ ही गई. देखिये वॉर जोन से LIVE हाल अभिषेक उपाध्याय और चेतन शर्मा के साथ.
इसे भी पढे़ं: Russia Ukraine War: यूक्रेन पर एयर स्ट्राइक की तैयारी में रूस! कीव और खारकीव समेत पांच शहरों में बजे एयर सायरन
इसे भी पढे़ं: UN में भावुक हुए यूक्रेन के राजदूत, भारतीय छात्र के निधन पर जताया दुख, बोले-भारत और पीड़ित के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना