कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज दिल्ली में तेलंगाना के पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे और राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) पर मंथन के साथ मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. बैठक के शीर्ष एजेंडे में शामिल धान खरीद (Paddy procurement) के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यह बैठक राहुल गांधी के आवास पर होगी. पिछले सात दिनों में तेलंगाना पार्टी के नेताओं के साथ राहुल गांधी की यह दूसरी मुलाकात है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर रहे हैं और पार्टियों से 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेस गठबंधन बनाने का आह्वान कर रहे हैं.
कांग्रेस ने 2018 में पिछली बार हुए चुनावों में तेलुगु देशम पार्टी के साथ गठबंधन किया था. हालांकि, वह तेलंगाना राष्ट्र समिति की केसीआर सरकार की वापसी को रोक नहीं पाई थी. पिछले महीने की शुरुआत में, तेलंगाना कांग्रेस के प्रमुख रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के साथ गठबंधन करने की संभावनाओं को खारिज कर दिया और कहा कि सबसे पुरानी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करेगी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस किसी भी कीमत पर केसीआर और उनकी पार्टी टीआरएस के साथ गठबंधन नहीं करेगी, क्योंकि वह भरोसेमंद नहीं हैं. हमने उन्हें 2004, 2009, 2014 और 2019 में देखा है. हम किसी अन्य नेता या पार्टी पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन केसीआर और टीआरएस पर नहीं.
पिछले सप्ताह भी तेलंगाना कांग्रेस के नेताओं से मिले थे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने इससे पहले बीते बुधवार को तेलंगाना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से उनके आवास पर मुलाकात की थी. इस दौरान राज्य में राजनीतिक स्थिति और हाल ही में राज्य में 40 लाख डिजिटल सदस्यता के मुद्दे पर भी चर्चा हुई थी. इस मीटिंग में टीपीसीसी प्रमुख रेवंत रेड्डी, सांसद उत्तम कुमार रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी और अन्य नेताओं सहित तेलंगाना कांग्रेस के नेता और राज्य के एआईसीसी प्रभारी मनिकम टैगोर भी उपस्थित थे.
राहुल गांधी ने डिजिटल तरीके से ली थी सदस्यता
इस दौरान राहुल गांधी को बताया गया कि पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत राज्य में कुल 40 लाख सदस्य जुड़े हैं. डिजिटल मेम्बरशिप अभियान की अहमियत इससे समझी जा सकती है कि शुरुआत में ही राहुल गांधी ने खुद डिजिटल तरीके से सदस्यता ली. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक डिजिटल मेम्बरशिप में 42 % महिलाएं जुड़ी हैं, जबकि 47% सदस्यों की उम्र 18 से 40 के बीच है. पार्टी के डिजिटल तरीके से बनाए गए सदस्यों में 18% सामान्य वर्ग के 32% ओबीसी, 21% अनुसूचित जाति, 12% जनजाति, 10% अल्पसंख्यक और 4% आर्थिक रूप से पिछड़े लोग हैं.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में बोले राहुल गांधी- कर्नाटक की बीजेपी सरकार सबसे भ्रष्ट, बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़े मुद्दे